Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. प्रो कबड्डी लीग-6: तेलुगू टाइटंस ने यूपी योद्धा को और यू मुम्बा ने हरियाणा स्टीलर्स को दी करारी शिकस्त

प्रो कबड्डी लीग-6: तेलुगू टाइटंस ने यूपी योद्धा को और यू मुम्बा ने हरियाणा स्टीलर्स को दी करारी शिकस्त

राहुल चौधरी के 11 और अबोजार मिगानी के छह अंकों की बदौलत तेलुगू टाइटंस ने शनिवार को यूपी योद्धा को 34-29 से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-6 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

Reported by: IANS
Published on: October 13, 2018 23:28 IST
 तेलुगू टाइटंस ने यूपी योद्धा को हराया- India TV Hindi
Image Source : तेलुगू टाइटंस  तेलुगू टाइटंस ने यूपी योद्धा को हराया

सोनीपत। राहुल चौधरी के 11 और अबोजार मिगानी के छह अंकों की बदौलत तेलुगू टाइटंस ने शनिवार को यूपी योद्धा को 34-29 से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-6 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। तेलुगू की जोन-बी में दो मैचों में यह लगातार दूसरी जीत है और वह 10 अंकों के साथ जोन में शीर्ष पर पहुंच गया है। वहीं यूपी की तीन मैचों में यह दूसरी हार है। 

यहां मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स में खेले गए इस मुकाबले में तेलुगू के लिए राहुल और अबोजार के अलावा निलेश शालुंके ने पांच और विशाल भारद्वाज ने चार अंक लिए। टीम ने रेड से 17, टैकल से 15 और दो अतिरिक्त अंक जुटाए। 

यूपी के लिए प्रशांत कुमार राय ने 11, ऋषांक देवदिगा ने सात और सागर कृष्णा ने चार अंक लिए। यूपी ने रेड से 16, टैकल से 11 और दो अतिरिक्त अंक जुटाए। 

यू मुम्बा ने हरियाणा स्टीलर्स को 53-26 से हराया

अभिषेक सिंह के 14 और रोहित बालियान तथा सिद्धार्थ देसाई के आठ-आठ अंकों के दम पर यू मुम्बा ने शनिवार को हरियाणा स्टीलर्स को 53-26 के विशाल अंतर से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-6 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। मुम्बा की जोन-ए में तीन मैचों में यह दूसरी जीत है। उसे एक मैच में टाई खेलना पड़ा था। वहीं हरियाणा की तीन मैचों में यह दूसरी हार है। 

यहां मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स में खेले गए लीग छठे सीजन के 14वें मैच में मुम्बा ने पहले हाफ की समाप्ति तक 27-15 की शानदार बढ़त कायम कर ली। मुम्बा ने दूसरे हाफ में भी लगातार अंक लेना जारी रखा और 53-26 से मैच जीतकर हरियाणा के घरेलू दर्शकों को निराश कर दिया। 

मुम्बा के लिए अभिषेक, रोहित और सिद्धार्थ के अलावा फजल अत्राचली ने सात अंक हासिल किए। विजेता टीम ने रेड से 29, टैकल से 15, आलआउट से आठ और एक अतिरिक्त प्राप्त किए। 

वहीं मेजबान हरियाणा के लिए विकास कंडोला ने नौ और मोनू गोयत तथा नवीन ने तीन-तीन अंक जुटाए। हरियाणा ने रेड से 19, टैकल से पांच और दो अतिरिक्त अंक लिए। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement