मेलबर्न। कोरोना वायरस महामारी के कारण पृथकवास पूरा होने के बाद अब दुनिया के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी दो सप्ताह खाली रहने के बाद अगले तीन सप्ताह ऑस्ट्रेलियाई ओपन में मसरूफ होंगे। ऑस्ट्रेलियाई ओपन आठ से 21 फरवरी तक खेला जायेगा। खिलाड़ियों को चार्टर्ड उड़ानों से मेलबर्न पहुंचने के बाद कड़े पृथकवास में रहना पड़ा क्योंकि उड़ान में कोरोना संक्रमण के मामले पाये गए। खिलाड़ियों ने इसकी शिकायत भी की थी।
ये भी पढ़ें - वर्ल्ड टूर फाइनल्स में सिंधु और श्रीकांत की लगातार दूसरी हार
अब अधिकांश खिलाड़ियों का पृथकवास गुरूवार की शाम या शुक्रवार की सुबह तक पूरा हो जायेगा।
सेरेना विलियम्स ने पृथकवास के बारे में एक इंटरव्यू में कहा,‘‘यह बहुत बहुत कड़ा है। लेकिन इसकी जरूरत भी है।तीन साल की बच्ची की मां के लिये यह बहुत कठिन है लेकिन सुरक्षा के लिये जरूरी भी।’’
ये भी पढ़ें - शार्दुल ठाकुर ने माना, ऑस्ट्रेलिया दौरा रहा मेरे सपने के जैसा
दुनिया के दूसरे नंबर के टेनिस खिलाड़ी रफेल नडाल ने सीएनएन से कहा कि अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ियों को व्यापक नजरिया रखना चाहिये कि दुनिया में क्या हो रहा है। उन्होंने उन खिलाड़ियों से सहानुभूति जताई जो उड़ानों में कोरोना संक्रमितों के करीबी संपर्क में आये थे और उन्होंने 14 दिन चौबीसों घंटे होटल के कमरे में रहना पड़ा।
ये भी पढ़ें - Pak vs SA : हवा में सुपरमैन अवतार लेकर रिजवान ने अपने कैच से सभी को चौंकाया, देखें Video
ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना महामारी से निपटने के उपायों में सराहना पाई है। कड़े पृथकवास प्रोटोकॉल के अलावा राज्यों के बीच आवागमन कम कर दिया गया था।
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आने के बाद आस्ट्रेलियाई ओपन के आयोजन पर प्रश्नचिन्ह लग गया था लेकिन विक्टोरिया सरकार ने कड़े प्रोटोकॉल लागू करके इस पर काबू पा लिया।