Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. कोरोना के बीच 17 जून से इंग्लैंड में दोबारा शुरू होगी प्रीमीयर लीग : रिपोर्ट

कोरोना के बीच 17 जून से इंग्लैंड में दोबारा शुरू होगी प्रीमीयर लीग : रिपोर्ट

इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) सत्र कोरोना वायरस महामारी के कारण तीन महीने तक निलंबित रहने के बाद 17 जून को दोबारा शुरू होगा।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : May 28, 2020 22:47 IST
Football
Image Source : GETTY Football

कोरोना महामारी के कारण जहां सभी प्रकार के खेलों पर रोक लगी हुई हैं वहीं जर्मनी की सरकार ने अपने देश में बिना फैंस के फुटबॉल लीग बुंदेसलीग को शुरू करने का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद अब इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) सत्र कोरोना वायरस महामारी के कारण तीन महीने तक निलंबित रहने के बाद 17 जून को दोबारा शुरू होगा। ब्रिटेन की मीडिया ने गुरुवार को यह खबर दी।

पहला मैच एस्टन विला और शेफील्ड युनाइटेड के बीच तथा दूसरा मैच मैनचेस्टर सिटी तथा आर्सेनल के बीच खेला जाएगा। यह जानकारी बीबीसी की रिपोर्ट में दी गई है। इसके मुताबिक, चारों टीमों का एक-एक मैच बचा हुआ है और लीग को जब रोका गया था तब इन्हीं के बीच मैच खेले जाने थे।

रिपोर्ट के मुताबिक, पूरे कार्यक्रम की सूची 19-21 जून के सप्ताह के अंत में जारी होगी। प्रीमियर लीग ने बुधवार को ही अपने खिलाड़ियों को कॉन्टेक्ट ट्रेनिंग की मंजूरी दे दी थी। मार्च के मध्य से पूरे देश में फुटबाल बंद है लेकिन हाल ही में धीरे-धीरे टीमों ने छोटे-छोटे समूहों में अभ्यास करना शुरू कर दिया है।

हालांकि ईपीएल की टीम फुलहम के दो खिलाड़ी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। क्लब ने गुरुवार को ही इस बात की जानकारी दी। सोमवार से लेकर बुधवार के बीच तक कुल 1030 खिलाड़ियों और स्टाफ के टेस्ट कराए गए थे।

ये भी पढ़ें - स्पेनिश फुटबॉल फेडरेशन ने ला लिगा के हर दिन आयोजन की दी अनुमति

नौ मार्च को लीसेस्टर की एस्टन विला पर 4-0 की जीत के बाद ईपीएल में कोई मैच नहीं खेला जा सका है। लीग के शीर्ष क्लबों में बुधवार को सर्वसम्मति से एक-दूसरे के संपर्क में आने वाली ट्रेनिंग शुरू करने के पक्ष में मतदान किया था।

बता दें कि कोरोना महामारी के कारण इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक खेलों को एक साल तक के लिए स्थगित क्या जा चुका है। जबकि अगले साल भी ये खेल टोक्यो ओलंपिक 2020 के नाम से ही जाने जाएंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement