Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. Premier League : मैनचेस्टर सिटी ने दर्ज की लगातार 20वीं जीत

Premier League : मैनचेस्टर सिटी ने दर्ज की लगातार 20वीं जीत

वेस्ट हैम की तरफ से माइकल एंटोनियो ने 43वें मिनट में गोल कर बराबरी हासिल कर ली। पहले हॉफ तक दोनों टीमों का स्कोर 1-1 की बराबरी पर रहा।

Reported by: Bhasha
Published : February 28, 2021 18:11 IST
Manchester City
Image Source : AP Manchester City

लंदन| मैनचेस्टर सिटी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग मुकाबले में वेस्ट हैम को 2-1 से हराकर सभी तरह की प्रतियोगिताओं में लगातार 20वीं जीत हासिल कर ली है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला के करियर की यह 500वीं जीत है तथा मैनचेस्टर सिटी के कोच के रूप में उनकी यह 200वीं जीत है। सिटी के कोच के तौर पर पेप का यह 273वां मैच था।

इससे पहले मैनचेस्टर सिटी की ओर से रुबेन दिआस ने 30वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई।

हालांकि, वेस्ट हैम की तरफ से माइकल एंटोनियो ने 43वें मिनट में गोल कर बराबरी हासिल कर ली। पहले हॉफ तक दोनों टीमों का स्कोर 1-1 की बराबरी पर रहा।

यह भी पढ़ें- पिच ड्रामा पर ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन बोले, "स्पिन पिचों को लेकर क्यों रोने लगते हैं सब लोग"

दूसरे हॉफ में दोनों टीमों ने बढ़त बनाने की कोशिश की और मैनचेस्टर सिटी की ओर से जॉन स्टोंस ने 68वें मिनट में गोल कर टीम को 2-1 की बढ़त दिलाई।

मैनचेस्टर सिटी ने अंत तक इस बढ़त को कायम रखा और जीत हासिल की।

यह भी पढ़ें- रॉबिन उथप्पा के तूफान में उड़ा बिहार, 8.5 ओवर में खत्म कर दिया मैच

इस जीत के साथ ही मैनचेस्टर सिटी ने 62 अंक लेकर अंक तालिका में पहले स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement