Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. Premier League : क्रिस्टल पैलेस ने मैनचेस्टर युनाइटेड को 3-1 से दी मात

Premier League : क्रिस्टल पैलेस ने मैनचेस्टर युनाइटेड को 3-1 से दी मात

मैनचेस्टर युनाइटेड की टीम को 2014 के बाद से पहली बार घर में सीजन के पहले मैच में हार मिली है।

Edited by: IANS
Published : September 20, 2020 18:33 IST
Premier League, Crystal Palace, Manchester United
Image Source : GETTY IMAGES Sports 

इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड को 2020-21 सीजन के अपने पहले मैच में शनिवार को ओल्ड ट्रेफर्ड में क्रिस्टल पैलेस के हाथों 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, क्रिस्टल पैलेस के लिए विल्फ्रीड जाहा ने मैच में दो गोल किए। उनके अलावा एंड्रोस ने एक गोल किया। 

मैनचेस्टर युनाइटेड की टीम को 2014 के बाद से पहली बार घर में सीजन के पहले मैच में हार मिली है।

क्रिस्टल पैलेस के लिए एंड्रोस ने सातवें और जाहा ने 74वें तथा 85वें मिनट में गोल किए। मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए वान डी बीक ने 80वें मिनट में एकमात्र गोल किया।

यह भी पढ़ें-  इटेलियन ओपन के सेमीफाइनल मे पहुंचे जोकोविच जबकि हारे नडाल

जाहा इसके साथ ही प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाफ दो गोल करने वाले पहले फुटबालर बन गए हैं। वहीं, पैलेस की टीम प्रीमियर लीग में पहली बार शुरुआती दोनों मैच जीतने में सफल रही है।

मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए सब्सिट्यूट डॉनी वेन डी बीक ने क्लब के लिए अपना पहला गोल किया।

मैनचेस्टर युनाइटेड को अपना अगला मुकाबला 22 सितंबर को काराबाओ कप में लुटन के खिलाफ खेलना है जबकि क्रिस्टल पैलेस को अगला मुकाबला घर में 26 सितंबर को एवर्टन के साथ खेलना है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement