Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. PBL-5 : पुणे 7 एसेस ने बेंगलुरू रैप्टर्स को 4-3 से हराया

PBL-5 : पुणे 7 एसेस ने बेंगलुरू रैप्टर्स को 4-3 से हराया

पुणे ने प्रणीत के सामने कीन येव कीन को उतारा था। पहला गेम हारने के बाद भी प्रणीत ने यह मैच 10-15, 15-7, 15-8 से अपने नाम कर बेंगलुरू का खाता खोला।

Reported by: IANS
Published on: January 28, 2020 6:17 IST
B Sai Praneeth- India TV Hindi
Image Source : TWITTER- @PBLINDIALIVE B Sai Praneeth

लखनऊ| पुणे 7 एसेस ने सोमवार को यहां बाबू बनारसी दास स्टेडियम में खेले गए स्टार स्पोटर्स प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के पांचवें सीजन के रोमांचक मैच में बेंगलुरू रैप्टर्स को 4-3 से हरा दिया। पहला मैच हार कर बेंगलुरू की टीम पीछे हो गई थी लेकिन प्रणीत और फिर यिंग ने अपने-अपने मैच जीत बेंगलुरू को 3-1 से आगे कर दिया। यहां मैच का रोमांच बाकी था क्योंकि फिर पुणे ने बाकी बचे दोनों मैच जीत मुकाबला अपने नाम किया। यह पुणे की दूसरी जीत है तो बेंगलुरू की लगातार तीसरी हार।

काजुमासा सकाई ने पुणे को विजयी शुरुआत दिलाई। पुरुष एकल वर्ग के दिन के पहले मैच में सकाई ने बेंगलुरू के अंशल यादव को 15-14, 15-9 से जीत दिला पुणे को 1-0 से आगे कर दिया।

बी.साई. प्रणीत के ऊपर अगले मैच में अपनी टीम बेंगलुरू को वापसी कराने की जिम्मेदारी थी। पुणे ने प्रणीत के सामने कीन येव कीन को उतारा था। पहला गेम हारने के बाद भी प्रणीत ने यह मैच 10-15, 15-7, 15-8 से अपने नाम कर बेंगलुरू का खाता खोला और स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।

सभी की नजरें अब बेंगलुरू की स्टार खिलाड़ी और ट्रम्प मैच ताई जु यिंग पर थीं। यिंग के सामने पुणे ने भारत की युवा रितुपर्णा दास को उतारा था। यिंग ने यह मैच 15-3,15-9 से जीता बेंगलुरू को 3-1 की बढ़त दिला दी।

यिंग की मेहनत पर हालांकि हेंड्रा सेतिवान और चिराग शेट्टी की पुणे की जोड़ी ने पानी फेर दिया। पुरुष युगल के अगले मैच में पुणे की इस जोड़ी ने बेंगलुरू के अरुण जॉर्ज और रियानअगुंग सुपार्तो की जोड़ी को आसानी से 15-4, 15-3 से मात दे स्कोर तीन-तीन से बराबर कर दिया।

यह मैच पुणे का ट्रम्प मैच था जिसे जीतकर उसे दो अंक मिले थे और उसने स्कोर 3-3 से बराबर कर लिया था।

इसके कारण अब दिन का आखिरी मैच निर्णायक बन गया जो मिश्रित युगल वर्ग का था। पुणे की ओर से क्रिस एडकॉक और गैब्रिएल एडकॉक की जोड़ी कोर्ट पर थी और इस जोड़ी का सामना बेंगलुरू की इयोम हय वोन तथा पेंग सुन चान से था। पुणे की जोड़ी ने पहला गेम हारने के बाद मैच 10-15, 15-11, 15-12 से जीत अपनी टीम को जीत दिलाई।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement