हैदराबाद| विश्व रैंकिग में 10वें स्थान पर काबिज मिशेल ली ने ऋतुपर्णा दास की मुश्किल चुनौती से पार पाते हुए नार्थ ईस्ट वारियर्स को पुणे सेवेन एसेस के खिलाफ शनिवार को यहां 5 - 0 की प्रभावशाली जीत के साथ टीम को प्रीमियर बैडमिंटन लीग के सेमीफाइनल में पहुंचाया।
गुवाहाटी की इस फ्रेंचाइजी के लिए यह पांच मैचों में तीसरी जीत रही जबकि पुणे की टीम का तीन मैचों से चला आ रहा जीत का सिलसिला टूट गया। मिशेल ने टीम के ट्रंप मुकाबले में दास को 15-8, 13-15, 15-13 से शिकस्त देकर दो अंक हासिल किया। वह टूर्नामेंट में खेले गये अपने चारों मुकाबलों में अजेय रही है।
नार्थ ईस्ट वारियर्स ने इससे पहले पुणे सेवेन एसेस को उनके ट्रंप मुकाबले में हराकर उलट फेर किया। राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन पुणे के क्रिस एडकाक एवं गैब्रिएला एडकाक की जोड़ी को ली योंग डाई एवं किम हा ना की जोड़ी ने हराया। नार्थईस्ट की टीम ने 15-6, 15-8 से इस मुकाबले को जीता। क्रिस एवं गैब्रिएला की टूर्नामेंट में यह पहली हार थी।
अनुभवी तानोंगसाक सैंसोमबूंसुक ने इस टाई के पहले मुकाबले में काजुमासा साकाई के खिलाफ 15-13, 15-14 से जीतकर टीम को शानदार शुरुआत दिलायी। इंडोनेशिया मास्टर्स सेमीफाइनलिस्ट ली चेउक यियू ने महिला एकल में चौथे मुकाबले में लोह केयान यूव को 15-12, 15-8 से हराकर नार्थ ईस्ट के लिए पांचवां अंक हासिल किया। पुणे ने पुरूष युगल के मुकाबले में सांत्वना जीत दर्ज की।