Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. नानजप्पा, मित्तल ने राष्ट्रमंडल निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीते

नानजप्पा, मित्तल ने राष्ट्रमंडल निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीते

प्रकाश नानजप्पा और डबल ट्रैप निशानेबाज अंकुर मित्तल ने आज यहां अपनी स्पर्धाओं में शीर्ष स्थान हासिल किये जिससे भारत ने राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदकों की संख्या पांच कर ली।

Reported by: Bhasha
Published : November 03, 2017 19:34 IST
 prakash nanjappa
prakash nanjappa

गोल्ड कोस्ट: प्रकाश नानजप्पा और डबल ट्रैप निशानेबाज अंकुर मित्तल ने आज यहां अपनी स्पर्धाओं में शीर्ष स्थान हासिल किये जिससे भारत ने राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदकों की संख्या पांच कर ली। नानजप्पा की अगुवाई में भारतीयों ने पुरूषों की 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में क्लीन स्वीप किया, जिसमें विश्व कप फाइनल के कांस्य पदकधारी अमनप्रीत सिंह ने रजत और जीतू राय ने प्रतियोगिता का अपना दूसरा कांस्य पदक जीता। 

मित्तल ने अपने सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय वर्ष को एक और डबल ट्रैप स्वर्ण से और चमका दिया जबकि श्रेयसी सिंह ने महिला डबल ट्रैप स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया। भारत ने अभी तक मौजूदा चैम्पियनशिप में 15 पदक जीत लिये हैं। आठ पुरूषों के फाइनल राउंड में वापसी करते हुए नानजप्पा ने 222.4 अंक से स्वर्ण पदक जीता। 

जीतू राय क्वालीफिकेशन दौर में 559 अंक से शीर्ष पर थे जबकि अमनप्रीत ने 543 से तीसरे और नानजप्पा ने 542 से चौथे स्थान से क्वालीफाई किया था। 

फाइनल में भी शुरू में जीतू दमदार दिख रहे थे लेकिन नानजप्पा ने अंत में उन्हें पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया। पुरूष डबल ट्रैप में तीन मित्तल, मोहम्मद असाब और संग्राम दहिया जबकि महिला स्पर्धा में दो भारतीयों श्रेयसी और सीमा तोमर ने क्वालीफाई किया। मित्तल ने इंग्लैंड के मैथ्यू फ्रेंच को पछाड़कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement