Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. प्रफुल्ल पटेल ने कहा, एएफसी एशियाई कप की मेजबानी के लिये भारत के दावे को कड़ी चुनौती

प्रफुल्ल पटेल ने कहा, एएफसी एशियाई कप की मेजबानी के लिये भारत के दावे को कड़ी चुनौती

पटेल ने कहा,‘‘प्रतिस्पर्धा कड़ी होगी लेकिन जब तक आप प्रयास नहीं करोगे आपको कुछ नहीं मिलेगा। किसी अन्य दावेदार देश की तरह हम भी टूर्नामेंट की मेजबानी हासिल करने के प्रति आश्वस्त हैं।"

Reported by: Bhasha
Published on: December 16, 2020 22:05 IST
Praful Patel said, India's challenge to host AFC Asian Cup a tough challenge- India TV Hindi
Image Source : AIFF Praful Patel said, India's challenge to host AFC Asian Cup a tough challenge

नई दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने बुधवार को स्वीकार किया कि 2027 में होने वाले एएफसी (एशियाई फुटबॉल परिसंघ) एशियाई कप के लिये देश के दावे को अन्य दावेदारों से कड़ी चुनौती मिलेगी लेकिन उन्होंने इसे महाद्वीप में उसकी बेहतर स्थिति का स्वाभाविक परिणाम करार दिया। 

खेल मंत्री कीरेन रीजीजू के साथ 2027 में होने वाले महाद्वीपीय टूर्नामेंट की मेजबानी की दावा पुस्तिका का विमोचन करते हुए पटेल ने कहा कि एआईएफएफ को टूर्नामेंट के मेजबानी अधिकार हासिल करने की उम्मीद है जिसमें 24 टीमें भाग लेंगी। 

ये भी पढ़ें - मुशफिकुर रहीम का एक और वीडियो हुआ वायरल, फिर खिलाड़ी को मारने के लिए उठाया हाथ

पटेल ने कहा,‘‘प्रतिस्पर्धा कड़ी होगी लेकिन जब तक आप प्रयास नहीं करोगे आपको कुछ नहीं मिलेगा। किसी अन्य दावेदार देश की तरह हम भी टूर्नामेंट की मेजबानी हासिल करने के प्रति आश्वस्त हैं। इसके लिये राजनयिक समर्थन भी मिलेगा। यह देश का दावा है और एआईएफएफ केवल प्रतिनिधि है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘भारत फुटबॉल के विश्व परिदृश्य में आ चुका है। हमने फीफा अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी की और 2022 में महिला अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी करने जा रहे हैं। इसके बाद हम 2022 में एएफसी महिला एशियाई कप का आयोजन करेंगे।’’ 

पटेल ने कहा,‘‘इसके अलावा पुरुष और महिला दोनों वर्ग में फीफा अंडर-20 विश्व कप की मेजबानी का दावा करने पर भी विचार चल रहा है। इसलिए इन सभी शीर्ष स्तरीय टूर्नामेंटों का यह स्वाभाविक परिणाम है कि हम 2020 में एएफसी एशियाई कप के लिए दावा पेश करेंगे।’’ 

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अजिंक्य रहाणे के कप्तानी करने से पहले सचिन तेंदुलकर ने कही ये महत्वपूर्ण बात

एशियाई फुटबॉल के शीर्ष देश सऊदी अरब और ईरान तथा 2022 फीफा विश्व कप के मेजबान कतर भी 2027 एएफसी एशियाई कप की मेजबानी का दावा कर रहे हैं। सऊदी अरब और कतर ने सोमवार को एएफसी को अपनी दावा पुस्तिका सौंप दी है। भारत गुरुवार या शुक्रवार तक अपनी दावा पुस्तिका सौंप देगा। उज्बेकिस्तान इस दौड़ से बाहर हो गया है। रीजीजू ने कहा कि सरकार मेजबानी अधिकार हासिल करने के लिये एआईएफएफ को सभी संभावित सहयोग करेगी। 

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय फुटबॉल को अपनी पुरानी प्रतिष्ठा हासिल करने की जरूरत है और हमें बड़ी प्रतियोगिताओं का आयोजन करना होगा। यह बेहद प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंट है और सरकार की तरफ से हम पूरा सहयोग करेंगे।’’ 

ये भी पढ़ें - कतर में होंगे 2030 के एशियाई खेल, 2034 की मेजबानी सऊदी अरब को

पटेल से पूछा गया कि वह मेजबानी हासिल करने के लिये कितने आश्वस्त हैं, उन्होंने कहा, ‘‘हम अभी 2020 में है और हम 2027 पर ध्यान दे रहे हैं और अगर हम 2027 तक भारतीय फुटबॉल को आगे नहीं ले जा सकते हैं, तो मुझे लगता है कि हम अपना समय बर्बाद कर रहे हैं।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘इसलिए भारत को (2027 तक) सऊदी अरब या कतर की तुलना में फुटबॉल में कमजोर क्यों होना चाहिए।’’ 

इस अवसर पर भारतीय पुरुष टीम के पूर्व डिफेंडर गौरमांगी सिंह और राष्ट्रीय महिला टीम की कप्तान आशालता देवी भी उपस्थित थी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement