Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. तोक्यो खेलों के स्थगन से जगी दीपा करमाकर की ओलंपिक उम्मीद

तोक्यो खेलों के स्थगन से जगी दीपा करमाकर की ओलंपिक उम्मीद

चोट के कारण दोहा विश्व कप से भी हटना पड़ा और 2019 में अक्टूबर में हुई विश्व कलात्मक जिमनास्टिक्स चैम्पियनशिप के लिये समय पर उबर नहीं सकीं।

Edited by: Bhasha
Published : March 30, 2020 14:45 IST
Gymnastics, Dipa Karmakar, Tokyo Olympics, Olympics, Coronavirus, Sports and Coronavirus
Image Source : TWITTER Dipa Karmakar 

तोक्यो ओलंपिक के स्थगित होने से चोटों से परेशान भारतीय जिमनास्ट दीपा करमाकर के लिये उम्मीद की किरण जगी है जो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने के मौके का फायदा उठाने की तैयारी में जुटी हैं। दीपा घुटने की चोट के कारण कट में प्रवेश करने का मौका चूक गयीं थीं। 2016 रियो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने वाली दीपा ने 2017 में घुटने की सर्जरी करायी और 2018 में उनकी वापसी थोड़े समय तक ही रही क्योंकि पिछले साल बाकू में कलात्मक जिमनास्टिक्स विश्व कप में इस चोट ने उन्हें फिर परेशान करना शुरू कर दिया।

इस कारण उन्हें दोहा विश्व कप से भी हटना पड़ा और 2019 में अक्टूबर में हुई विश्व कलात्मक जिमनास्टिक्स चैम्पियनशिप के लिये समय पर उबर नहीं सकीं। 

दीपा ने पीटीआई से कहा, ‘‘आठ विश्व कप थे लेकिन अब केवल दो ही बचे हैं जिन्हें मार्च में कराया जाना था लेकिन कोरोना वायरस के कारण अब इन्हें जून तक स्थगित कर दिया गया है। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मौजूदा हालात को देखते हुए ये शायद अगले साल होंगे। इससे मुझे उबरने के लिये और इन दो टूर्नामेंट की तैयारी करने के लिये काफी समय मिल जायेगा। ’’ 

कोविड-19 के कारण पिछले हफ्ते तोक्यो ओलंपिक खेलों को अगले साल तक स्थगित करना पड़ा था। दीपा ने कहा, ‘‘मैं फार्म में वापसी के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगी और उम्मीद है कि मैं अच्छा करके क्वालीफाई कर सकती हूं। लेकिन इस समय सबसे अहम है कि हम इस कोरोना वायरस को हरा दें, यही पहली प्राथमिकता है। ’’ 

दीपा के कोच बिश्वेश्वर नंदी ने भी कहा कि ओलंपिक स्थगित होने से उम्मीद की किरण जागी है। द्रोणाचार्य पुरस्कार हासिल कर चुके कोच ने कहा, ‘‘वह अब फिट है। वह चोट से पूरी तरह से उबर चुकी है लेकिन जिमनास्टिक्स में आपको ट्रेनिंग की प्रक्रिया धीरे धीरे शुरू करनी होती है और दीपा ने पिछले महीने से अपना अभ्यास शुरू कर दिया है। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘वह तीन-चार महीने में वापसी कर लेगी। अभी दो टूर्नामेंट बचे हैं तो हम ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने का मौका हासिल कर सकते हैं। देखिये जिमनास्टिक में काफी चोटें लगती हैं लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह इसे चुनौती की तरह लेगी। ’’ 

कोच ने कहा, ‘‘उसे इन दो टूर्नामेंट में दो रजत या फिर एक स्वर्ण और एक रजत की जरूरत है। हम पूरी कोशिश करेंगे और मुझे उम्मीद है कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ करेगी। ’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement