भारतीय हॉकी टीम के 33 सदस्यीय संभावित टीम बेंगलोर स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) सेंटर में इकट्ठा होगी। संभावित टीम के 11 खिलाड़ी पहले से ही सेंटर में है और वह 22 सदस्यीय टीम के साथ मंगलवार को जुड़ेंगे जो अर्जेटीना दौरे पर गई थी।
कप्तान मनप्रीत सिंह के नेतृत्व में टीम इंडिया ने हाल ही में ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना को 3-2, 3-0 से एफआईएच हॉकी प्रो लीग के मुकाबले में हराया था। क्वारेंटीन पीरियड पूरा करने बाद 22 सदस्यीय टीम साई में संभावित टीम के 11 सदस्य के साथ जुड़ेंगे।
कोच ग्राहम रीड ने कहा, "यहां आने पर सभी निर्धारित प्रोटोकॉल पूरा करने के बाद हम अपनी ट्रेनिंग जारी रखेंगे।"
संभावित सदस्य इस प्रकार हैं :
पीआर श्रीजेश, कृष्ण बी पाठक, सूरज कारकेरा, बीरेंद्र लाकड़ा, रूपींदर पाल सिंह, सुरेंद्र कुमार, अमित रोहिदास, हरमनप्रीत सिंह, वरूण कुमार, गुरिंदर सिंह, मनप्रीत सिंह, नीलकांत शर्मा, सुमित, जसकरन सिंह, राजकुमार पाल, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, मनदीप सिंह, ललित उपाध्याय, शमशेर सिंह, दिलप्रीत सिंह, शिलानंद लाकड़ा, कोठाजीत सिंह, जरमनप्रीत सिंह, दिपसन तिरके, नीलम संजीप जैस, चिंग्लेनसाना सिंह कंगुजाम, एसवी सुनील, आकाशदीप सिंह, रमनदीप सिंह, सिमरनजीत सिंह, गुरसाहिबजीत सिंह और गुरजंत सिंह।