Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिये क्वालीफाई कर चुके खिलाड़ी 2021 में भी खेलेंगे

टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिये क्वालीफाई कर चुके खिलाड़ी 2021 में भी खेलेंगे

टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले 11000 में से 57 प्रतिशत खिलाड़ी क्वालीफाई कर चुके हैं।

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: March 27, 2020 14:47 IST
Players who have qualified for the Tokyo Olympics 2020 will also play in 2021- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Players who have qualified for the Tokyo Olympics 2020 will also play in 2021

पेरिस। कोरोना वायरस के कहर के कारण इस साल होने वाले ओलंपिक को अगले साल तक के लिए टाल दिया गया है। लेकिन इसके बावजूद जो खिलाड़ी इसके लिए क्वालीफाई कर चुके हैं उनके स्थान सुरक्षित रहेंगे। सूत्रों ने इस चीज की  जानकारी दी। टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले 11000 में से 57 प्रतिशत खिलाड़ी क्वालीफाई कर चुके हैं।

कोविड 19 महामारी के कारण मंगलवार को खेलों को एक साल के लिये स्थगित कर दिया गया। आईओसी और 32 अंतरराष्ट्रीय खेल महासंघों की गुरूवार को हुई टेलीकांफ्रेंस में भाग लेने वाले एक अधिकारी ने कहा,‘‘आईओसी अध्यक्ष थामस बाक ने खेलों को स्थगित करने के फैसले का कारण बताया। इसके बाद कहा कि टोक्यो 2020 के लिये क्वालीफाई कर चुके खिलाड़ी 2021 में भी खेलेंगे।’’

सूत्र ने कहा,‘‘बातचीत में क्वालीफिकशेन का मसला प्रमुख था। कुछ महासंघों में कई खिलाड़ी अभी तक क्वालीफाई नहीं कर सके हैं और उसके लिये कम से कम तीन महीने का समय चाहिये।’’ मुक्केबाजी समेत कई खेलों के क्वालीफाइंग टूर्नामेंट स्थगित कर दिये गए हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement