कोलकाता। अपने जमाने के दिग्गज फुटबॉलर पी के बनर्जी की स्थिति जीवनरक्षक प्रणाली से हटाये जाने के बाद संतोषजनक है। अस्पताल ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बनर्जी को न्यूमोनिया के कारण सांस लेने में दिक्कत के कारण 24 घंटे पहले जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था।
पूर्व में पर्किन्सन बीमारी और दिल की समस्या से भी परेशान रहे हैं। इस 83 वर्षीय पूर्व कप्तान का मेडिका सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
अस्पताल के बयान के अनुसार,‘‘चिकित्सा बोर्ड की आज शाम चार बजे बैठक हुई जिसमें उनकी स्थिति और प्रगति की समीक्षा की गयी। बोर्ड ने अभी चलाये जा रहे इलाज की समीक्षा की और वेंटीलेशन से हटाये जाने के बाद रोगी की स्थिति पर संतोष व्यक्त किया।’’