Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. Pics: टेनिस 'फैशन क्वींस' ने मेट गाला में बिखेरा जलवा

Pics: टेनिस 'फैशन क्वींस' ने मेट गाला में बिखेरा जलवा

न्यूयॉर्क में हुए मेट गाला 2021 में टेनिस जगत की फैशन क्वींस ने भी दस्तक दी।

Written by: India TV Sports Desk
Published : September 14, 2021 19:02 IST
Pics: Tennis Fashion Queens Dazzle At Met Gala
Image Source : TWITTER HANDLE/@WTA Pics: Tennis Fashion Queens Dazzle At Met Gala

न्यूयॉर्क में सोमवार को मारिया शारापोवा, सेरेना विलियम्स और अन्य महिला टेनिस स्टार्स ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई। नाओमी ओसाका भी चैरिटी का हिस्सा थीं। यूएस ओपन की फाइनलिस्ट लेलाह फर्नान्डेज और एमा राडुकानू भी मेट गाला में शामिल हुई थीं। विमेंस टेनिस असोसिएशन (डब्ल्यूटीए) ने ट्विटर के जरिए मारिया शारापोवा और वीनेस विलियम्स की खूबसूरत तस्वीर शेयर की थीं। उन्होंने कैप्शन लिखा, "फैशन क्वींस।"

नाओमी ओसाका ने लूई वितॉ का गाउन पहना था जिसमें प्रिंट डिजाइन था जो उनकी बहन ने डिजाइन किया था। नाओमी पर्पल और ब्लू रंग के गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। उन्होंने पैरों में काले बूट्स पहने थे।

वोग लाइवस्ट्रीम में नाओमी ने कहा कि उनकी बड़ी बहन मारी ओसाका, जो हाल ही में टेनिस से रिटायर हुई हैं, उन्होंने लुई वितॉ के निकोलस के साथ मिल कर ड्रेस डिजाइन की थी।

नाओमी ने कहा, "हमको दोनों को फैशन बहुत पसंद है और हमको डिजाइन करना भी बहुत पसंद है।"

IPL 2021: क्वारंटाइन में सूर्यकुमार यादव ने मनाया अपना जन्मदिन, दुनियाभर से मिलीं शुभकामनाएं

क्रोएशिया की टेनिस खिलाड़ी अजला टॉमल्जानोविच और विंबलडन के रनर अप मटेओ बेर्रेटिनी भी मेट गाला में शामिल हुए थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement