टेनिस कोर्ट में तो रुस की खूबसूरत खिलाड़ियां हमेशा से ही छाई रही हैं लेकिन अब इनका बोलबाला ट्रैक एण्ड फ़ील्ड में भी देखने को मिल रहा है। चीन की राजधानी पेइचिंग में चल रही वर्ल्ड ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप में रूस की मारिया कुचिना की खूबसूरती से चर्चे हो रहे हैं। कुचिना ने शनिवार को हाई जंप में गोल्ड जीता और छा गईं।
मारिया कुचिना ने शनिवार को 2.01 मीटर की ऊंचाई को बिना फाउल के पार करते हुए पहला स्थान हासिल किया।
रूसी मीडिया में खिलखिलाती कुचिना की तस्वीरें आम हैं।
कुचिना के सामने क्रोएशिया की ब्लांका ब्लसिक ने भी 2.01 मीटर की ऊंचाई नापी लेकिन 1.92 मीटर की ऊंचाई नापते वक्त हुए एक फाउल ने उन्हें गोल्ड से दूर कर दिया
रूस और क्रोएशिया की तीनों खिलाड़ियों ने 2.03 मीटर की ऊंचाई नापने का भी प्रयास किया लेकिन किसी को सफलता नहीं मिली।