Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. PHOTO: रुस की ये सुंदरी छाई विश्व ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप में

PHOTO: रुस की ये सुंदरी छाई विश्व ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप में

टेनिस कोर्ट में तो रुस की खूबसूरत खिलाड़ियां हमेशा से ही छाई रही हैं लेकिन अब इनका बोलबाला ट्रैक एण्ड फ़ील्ड में भी देखने को मिल रहा है। चीन की राजधानी पेइचिंग में चल रही

India TV Sports Desk
Updated : August 31, 2015 8:41 IST
PHOTO: रुस की ये सुंदरी छाई...
PHOTO: रुस की ये सुंदरी छाई विश्व ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप में

टेनिस कोर्ट में तो रुस की खूबसूरत खिलाड़ियां हमेशा से ही छाई रही हैं लेकिन अब इनका बोलबाला ट्रैक एण्ड फ़ील्ड में भी देखने को मिल रहा है। चीन की राजधानी पेइचिंग में चल रही वर्ल्ड ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप में रूस की मारिया कुचिना की खूबसूरती से चर्चे हो रहे हैं। कुचिना ने शनिवार को हाई जंप में गोल्ड जीता और छा गईं।

मारिया कुचिना ने शनिवार को 2.01 मीटर की ऊंचाई को बिना फाउल के पार करते हुए पहला स्थान हासिल किया।

Maria kuchina

रूसी मीडिया में खिलखिलाती कुचिना की तस्वीरें आम हैं।

कुचिना के सामने क्रोएशिया की ब्लांका ब्लसिक ने भी 2.01 मीटर की ऊंचाई नापी लेकिन 1.92 मीटर की ऊंचाई नापते वक्त हुए एक फाउल ने उन्हें गोल्ड से दूर कर दिया

Maria Kuchina

रूस और क्रोएशिया की तीनों खिलाड़ियों ने 2.03 मीटर की ऊंचाई नापने का भी प्रयास किया लेकिन किसी को सफलता नहीं मिली।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement