Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. अच्छा नहीं खेलने पर तो लोग विराट कोहली को भी नहीं छोड़ते - दुति चंद

अच्छा नहीं खेलने पर तो लोग विराट कोहली को भी नहीं छोड़ते - दुति चंद

पदक की उम्मीदों में गिनी जा रही दुती अपेक्षाओं के दबाव से वाकिफ है लेकिन उसे अपने खेल पर हावी नहीं होने देती। इसके साथ ही निजी जिदंगी की परेशानियों को भी वह ट्रैक पर लेकर नहीं आती।   

Reported by: Bhasha
Published : July 08, 2021 14:03 IST
People don't even spare Virat Kohli if he doesn't play well - Dutee Chand
Image Source : PTI People don't even spare Virat Kohli if he doesn't play well - Dutee Chand

नई दिल्ली। विश्व रैंकिंग कोटा के जरिये टोक्यो ओलंपिक में जगह बनाने वाली फर्राटा धाविका दुती चंद का लक्ष्य 11.10 सेकंड की टाइमिंग निकालना है जो उनके अनुसार सेमीफाइनल तक पहुंचने के लिये जरूरी होगा। ओडिशा की इस एथलीट ने हैदराबाद से भाषा को दिये इंटरव्यू में कहा,‘‘मैने एशियाई स्तर पर पदक जीता है लेकिन ओलंपिक में दुनिया भर के शीर्ष खिलाड़ी आते हैं। अमेरिका या जर्मनी के धावकों का टाइमिंग तो 10 सेकंड के आसपास तक चला जाता है। मैने 11.10 का लक्ष्य रखा है जिससे सेमीफाइनल तक आ सकती हूं।’’ 

सीधे क्वालीफाई करने में नाकाम रहने के बाद दुती ने विश्व रैंकिंग कोटा के जरिये टोक्यो का टिकट कटाया। एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता दुती राष्ट्रीय अंतर राज्य सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 100 मीटर फाइनल में चौथे स्थान पर रही थी जो उनकी ओलंपिक से पहले आखिरी रेस थी। इससे पहले उन्होंने इंडियन ग्रां प्री 4 में महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में 11.17 सेकंड का समय निकालकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था। वह ओलंपिक के लिये सीधे क्वालीफाई करने से 0.02 सेकंड से चूक गई थी। 100 मीटर चार्ट में 44वीं और 200 मीटर में 51वीं रैंकिंग होने से उन्होंने क्वालीफाई कर लिया। 

उन्होंने कहा ,‘‘रियो ओलंपिक 2016 तक क्वालीफायर के जरिये ही ओलंपिक खेल सकते थे लेकिन इससे कई बार सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी खेलों में भाग लेने से मामूली अंतर से चूक जाते थे। इसीलिये आईओसी ने इस बार रैंकिंग व्यवस्था भी रखी है ताकि ऐसे खिलाड़ी चूक नहीं जाये।’’ 

दुती ने कहा ,‘‘ओलंपिक के लिये सौ मीटर में क्वालीफिकेशन मार्क 11.15 सेकंड था और कोरोना महामारी के कारण मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं वहां तक पहुंच सकूंगी। कोरोना के कारण कई स्पधार्य रद्द हो गई और अभ्यास कार्यक्रम भी अस्त व्यस्त हो गया था। मैं अभ्यास के लिये कजाखस्तान और किर्गीस्तान भी नहीं जा सकी। मैने हालांकि आखिर तक संघर्ष किया लेकिन मामूली अंतर से चूक गई।’’ 

भुवनेश्वर, पटियाला और हैदराबाद में अभ्यास करने वाली दुती को रैंकिंग के जरिये अपना दूसरा ओलंपिक खेलने का यकीन था और उन्होंने तैयारियों में कोताही नहीं बरती। 

उन्होंने कहा ,‘‘मुझे पूरा यकीन था कि रैंकिंग के जरिये में ओलंपिक खेलूंगी लेकिन सिर्फ खेलना मेरा लक्ष्य नहीं है। मैने अभ्यास में पूरा फोकस अपने प्रदर्शन पर रखा और कड़ी मेहनत की है। मैने कभी यह सोचा ही नहीं कि मैं टोक्यो नहीं जा रही हूं।’’ 

उन्होंने आगे कहा ,‘‘मेरा फोकस 100 मीटर पर ही है। सौ और दो सौ दोनों पर फोकस करने से टाइमिंग पर असर पड़ेगा। दोनों वर्गों में अभ्यास समान रहता है लेकिन मेरा फोकस सौ मीटर होगा।’’ 

पदक की उम्मीदों में गिनी जा रही दुती अपेक्षाओं के दबाव से वाकिफ है लेकिन उसे अपने खेल पर हावी नहीं होने देती। इसके साथ ही निजी जिदंगी की परेशानियों को भी वह ट्रैक पर लेकर नहीं आती। 

उन्होंने कहा ,‘‘अपेक्षाओं का दबाव पहले रहता था। अब इतना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं कि दबाव नहीं लगता। लगातार चार साल से पदक जीत रही हूं और इसी से लोगों की उम्मीदें बंधी है। खेल में प्रदर्शन बोलता है और अच्छा नहीं खेलने पर तो लोग विराट कोहली को भी नहीं छोड़ते।’’ 

अपने समलैंगिक रिश्ते के कारण अक्सर आलोचना झेलने वाली दुती ने कहा ,‘‘निजी जिंदगी की परेशानियों का असर मैं खेल पर नहीं पड़ने देती। ट्रैक पर दिमाग सिर्फ खेल पर रहता है। दूसरे क्या कहते हैं, उससे फर्क नहीं पड़ता लेकिन जब अपने रिश्तेदार या दोस्त बोलते हैं तो दुख होता है हालांकि खेल में सब भूल जाती हूं।’’ 

ओडिशा सरकार ने इस साल देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेलरत्न के लिये उनका नाम भेजा है। इस बारे में उन्होंने कहा,‘‘मुझे खेलरत्न तो पहले ही मिल जाना चाहिये था। दो बार एशियाई खेलों में, चार बार एशियाई चैम्पियनशिप में पदक जीता। यूनिवर्सिटी खेलों में स्वर्ण और एशियाई जूनियर चैम्पियनशिप में दो बार स्वर्ण जीता। लेकिन मैं शुक्रगुजार हूं ओडिशा सरकार की जिसने अर्जुन पुरस्कार के बाद खेलरत्न के लिये भी मेरा नाम भेजा।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement