Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. पीसीआई अध्यक्ष दीपा मलिक ने की एपीसी अध्यक्ष से वर्जुअल मुलाकात

पीसीआई अध्यक्ष दीपा मलिक ने की एपीसी अध्यक्ष से वर्जुअल मुलाकात

मलिक ने कहा, "मैंने उन्हें बताया कि भारतीय सरकार काफी सकारात्मक है और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) बेविनार आयोजित कराने में पीसीआई की काफी मदद कर रही है।"

Reported by: IANS
Published on: July 08, 2020 17:19 IST
Dipa Malik- India TV Hindi
Image Source : TWITTER: @DEEPAATHLETE Dipa Malik

नई दिल्ली| भारतीय पैरालम्पिक संघ (पीसीआई) की अध्यक्ष दीपा मलिक ने एशियाई पैरालम्पिक संघ (एपीसी) अध्यक्ष माजिद राशिद से वर्जुअल मुलाकात की जिन्होंने कोविड-19 के कारण देश में फैली स्थिति की जानकारी ली।

एपीसी ने हाल ही में कई राष्ट्रीय पैरालम्पिक समितियों (एनपीसी) से बात करने की सीरीज शुरू की है जिसमें दूसरे दिन पीसीआई की अध्यक्ष से बात की गई। इस चर्चा का मकसद संबंधित देश में कोविड-19 की स्थिति का जायजा लेना है। इस बैठक में एपीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) तारेक साउल भी मौजूद थे।

मलिक ने एक बयान में कहा, "यह काफी दिलचस्प बैठक थी। हमारी एशिया महासंघ और उसके अधिकारियों से घुलना मिलना अच्छी बात है। इस चर्चा से क्षेत्र का पता चला और पता चला कि हर कोई एक ही नाव में सवार है और एक ही तरह की स्थितियों से निपट रहा है और साथ ही समस्या का समाधान निकालने की कोशिश कर रहा है।"

मलिक ने कहा, "यह बैठक एपीसी को देश में पैरालम्पिक आंदोलन को लेकर क्या हो रहा, खिलाड़ी इस मुश्किल समय से कैसे निपट रहे हैं, और एनपीसी ने क्या कदम उठाए हैं, इस बारे में जानकारी देने को लेकर थी।"
मलिक ने कहा कि उन्होंने राशिद को बताया कि पीसीआई इस समय खिलाड़ियों को शिक्षित करने के लिए वेबिनार के माध्यम से शैक्षणिक सत्र आयोजित करा रही है।

मलिक ने कहा, "मैंने उन्हें बताया कि भारतीय सरकार काफी सकारात्मक है और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) बेविनार आयोजित कराने में पीसीआई की काफी मदद कर रही है।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement