कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में लगभग लॉकडाउन की स्थिति है जिसकी वजह से आम लोग ही नहीं बल्कि खिलाड़ी भी अपने घरों में कैद हैं। इस मुश्किल घड़ी में जहां लोग खाली समय का इस्तेमाल अपने-अपने तरीके से कर रहे है। वहीं, फ्रांस के फुटबॉलर और मैनचेस्टर यूनाईटेड के मिडफील्डर पॉल पोग्बा इस लॉकडाउन का इस्तेमाल फिटनेस हासिल करने के लिये कर रहे हैं।
पॉल पोग्बा के लिए पिछला सत्र चोट की वजह से काफी खराब रहा है। चोट के चलते वह इस सीजन मैनचेस्टर यूनाईटेड के लिए केवल 8 मैच ही खेल सके और फिर कोरोना के चलते मार्च में प्रीमियर लीग को स्थगति कर दिया गया। इस बीच वह लॉकडाउन में फिटनेस पर काम कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि प्रीमियर लीग शुरू होने पर वह खेलने के लिए तैयार होंगे।
पोग्बा ने क्लब की वेबसाइट से कहा, ‘‘मेरे घर में छोटा सा जिम है। जिसमें मैं कुछ ट्रेनिंग करता हूं और खुद को फिट रख रहा हूं।’’ फ्रांस की वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे पोग्बा टखने की चोट के कारण साल 2020 में एक भी मैच नहीं खेल सके हैं। उन्होंने आखिरी मैच 26 दिसंबर को खेला था।
(With PTI Inputs)