Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. संसदीय पैनल ने साइ को लताड़ा

संसदीय पैनल ने साइ को लताड़ा

नयी दिल्ली: संसद की एक स्थायी समिति ने अहम पदों पर खेल की पृष्ठभूमि नहीं रखने वाले व्यक्तियों की नियुक्ति करने नौकरशाही प्रणाली जारी रखने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण :साइ: को लताड़ लगाई है।

Bhasha
Updated : August 14, 2015 14:35 IST
संसदीय पैनल ने साइ को...
संसदीय पैनल ने साइ को लताड़ा

नयी दिल्ली: संसद की एक स्थायी समिति ने अहम पदों पर खेल की पृष्ठभूमि नहीं रखने वाले व्यक्तियों की नियुक्ति करने नौकरशाही प्रणाली जारी रखने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण :साइ: को लताड़ लगाई है।

मानव संसाधन विकास पर संसदीय स्थायी समिति ने अपनी 270वीं रिपोर्ट में इस तथ्य पर हैरानी जताई है कि साइ की कार्यप्रणाली में किसी भी स्तर पर खिलाडि़यों को कोई प्रतिनिधित्व नहीं है जबकि इसी तरह का एक अन्य पैनल 1995 में बोझल और विशालकाय नौकरशाह संगठन के पुनर्गठन के लिए कह चुका है।

समिति ने साथ ही कहा, खेल की अच्छी पृष्ठभूमि वाले पूर्णकालिक चेयरमैन सह प्रबंध निदेशक को साइ का महानिदेशक नियुक्त किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, स्थिति में अब तक कोई बदलाव नहीं आया है। साइ अब भी उसी नौकरशाही तरीके से काम कर रही है। हैरानी की बात है कि आज भी साइ की कार्यप्रणाली में किसी भी स्तर पर खिलाडि़यों का प्रतिनिधित्व नहीं है। कई खेल संगठनों के प्रमुख या प्रबंध करने वाले ऐसे लोग हैं जिनकी खेल की कोई पृष्ठभूमि नहीं है। समिति को लगता है कि इस स्थिति में तुरंत सुधारवादी कदम उठाने जाने की जरूरत है।

सत्यनारायण जैतिया की अगुआई वाली समिति ने कहा, साइ की कार्यप्रणाली में खिलाडि़यों के शामिल होने से प्रत्येक स्तर पर अच्छा बुनियादी ढांचा और खेल सुविधाएं लाने में मदद मिल सकती है क्योंकि खिलाड़ी इस चीज से परिचित होते हैं कि खिलाडि़यो के लिए कैसी सुविधाएं, बुनियादी ढांचा, कोचिंग, खानपान, ट्रेनिंग और सहायक सेवा की जरूरत है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement