Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. पैरालंपिक: भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविनाबेन और सोनलबेन पहले दौर में हारे

पैरालंपिक: भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविनाबेन और सोनलबेन पहले दौर में हारे

भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविनाबेन पटेल और सोनलबेन मनुभाई पटेल को तोक्यो पैरालंपिक खेलों में बुधवार को यहां अपनी स्पर्धाओं के शुरुआती दौर में हार का सामना करना पड़ा। 

Reported by: Bhasha
Published : August 25, 2021 11:12 IST
Paralympics: Indian table tennis players Bhavinaben and Sonalben lose in the first round
Image Source : TWITTER/MEDIA_SAI Paralympics: Indian table tennis players Bhavinaben and Sonalben lose in the first round

टोक्यो। भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविनाबेन पटेल और सोनलबेन मनुभाई पटेल को तोक्यो पैरालंपिक खेलों में बुधवार को यहां अपनी स्पर्धाओं के शुरुआती दौर में हार का सामना करना पड़ा। 

महिलाओं की क्लास 3 वर्ग में भाग ले रही सोनलबेन पहले तीन गेम के बाद बढ़त पर थी लेकिन इसके बाद उनकी लय गड़बड़ा गयी और वह विश्व में चौथे नंबर की चीनी खिलाड़ी और रियो पैरालंपिक की रजत पदक विजेता ली कुआन से 11-9, 3-11, 17-15, 7-11 4-11 से हार गयी। 

दूसरी तरफ भाविनाबेन चीन की विश्व में नंबर एक झोउ यिंग के सामने खास चुनौती पेश नहीं कर पायी। उन्हें क्लास 4 के ग्रुप ए के महिला एकल में 3-11, 9-11, 2-11 से हार झेलनी पड़ी। 

क्लास 3 में खिलाड़ी आते हैं जिनका अपने शरीर के ऊपरी हिस्से पर नियंत्रण नहीं होता है हालांकि उनके हाथ इससे बहुत कम प्रभावित होते हैं जबकि क्लास 4 में खिलाड़ी अच्छी तरह से व्हील चेयर पर बैठे रहते हैं और उन्हें हाथों में कोई परेशानी नहीं होती है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement