साओ पाउलो: ब्राजील के महान फुटबाल खिलाड़ी पेले को प्रोस्टेट ग्लैंड की सर्जरी के बाद शनिवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक साओ पाउलो के एल्बर्ट आइंस्टाइन अस्पताल के डॉक्टरों ने पेले को छुट्टी मिलने की पुष्टि की है।
अस्पताल के डॉक्टरों ने पेले के प्रोस्टेट में ट्यूमर का पता लगाने के लिए जांच की और जब यह सुनिश्चित हो गया कि कोई ट्यूमर नहीं है तो उन्हें घर जाने की इजाजत दे दी गई।
तीन बार विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे पेले बीते साल नवम्बर में इसी अस्पताल में मूत्र सम्बंधी जटिलताओं के कारण दाखिल किए गए थे।