ढाका| पाकिस्तान की अंडर-19 क्रिकेट टीम का बांग्लादेश दौरा के कोविड-19 मामलों में उछाल के बाद फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। बीसीबी ने कहा है कि स्थिति में सुधार होने पर दोनों देश सीरीज को व्यवस्थित करने के लिए अब एक नई विंडो की तलाश करेंगे।
दोनों टीमों को चार दिवसीय मैच और पांच वन-डे खेलना था। यह दौरा 2020 विश्व कप के बाद पहली यू-19 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज होती, जिसे बांग्लादेश ने भारत को हराकर जीता था।
IPL 2021 : दिल्ली के हाथों मिली हार के बाद धोनी को लगा एक और बड़ा झटका, देना होगा 12 लाख का फाइन
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक बयान में कहा, बांग्लादेश सरकार ने महीने की शुरूआत में राष्ट्रव्यापी तालाबंदी की घोषणा करने के बाद, शनिवार 17 अप्रैल को टीम का प्रस्थान रद्द कर दिया है।
पीसीबी ने कहा कि संबंधित बोर्ड अब एक नई विंडो की तलाश करेंगे, जिसका विवरण उचित समय में साझा किया जाएगा।