Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. तेज गेंदबाजों के लिये रोटेशन नीति पर काम कर रहा है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

तेज गेंदबाजों के लिये रोटेशन नीति पर काम कर रहा है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज वकार ने स्वीकार किया कि 2021 से 2023 के बीच पाकिस्तान को इतना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना है कि कार्यभार प्रबंधन जरूरी है। 

Reported by: Bhasha
Published : February 12, 2021 11:17 IST
Pakistan Cricket Team
Image Source : GETTY Pakistan Cricket Team

कराची| पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच वकार युनूस ने कहा कि राष्ट्रीय टीम प्रबंधन तेज गेंदबाजों के लिये रोटेशन नीति पर काम कर रहा है ताकि बढते अंतरराष्ट्रीय और लीग मैचों के बीच उनके कार्यभार का प्रबंधन हो सके। 

पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज वकार ने स्वीकार किया कि 2021 से 2023 के बीच पाकिस्तान को इतना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना है कि कार्यभार प्रबंधन जरूरी है। 

उन्होंने कहा ,‘‘हमारी मेडिकल पैनल, ट्रेनर और मैं खुद तेज गेंदबाजों की फिटनेस और कार्यभार पर नजर रखे हुए हूं । जल्दी ही पाकिस्तान सुपर लीग और कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होने हैं । इसके लिये उनका कार्यभार प्रबंधन जरूरी है ।’’ 

ये भी पढ़ें - न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं जाएंगे बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन, ये है वजह

उन्होंने कहा ,‘‘हम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 श्रृंखला के कुछ मैचों में शाहीन शाह अफरीदी को आराम दे सकते हैं क्योंकि वह सभी प्रारूपों में लगातार खेल रहा है ।’’ 

ये भी पढ़ें - IND v ENG : जोफ्रा आर्चर को लगी कोहनी में चोट, दूसरे टेस्ट से हुए बाहर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement