Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. चाइना ओपन: सिंधू, श्रीकांत के क्वार्टर में हारने से भारत का अभियान खत्म

चाइना ओपन: सिंधू, श्रीकांत के क्वार्टर में हारने से भारत का अभियान खत्म

कांत को मौजूदा विश्व चैम्पियन केंटो मोमोटा से 9-21 11-21 से हार झेलनी पड़ी जबकि तीसरी वरीय सिंधू 52 मिनट तक चले मुकाबले में चीन की चेन युफेई से 11-21 21-11 15-21 से हार गयी। 

Reported by: Bhasha
Published on: September 21, 2018 18:14 IST
किदाम्बी श्रीकांत और...- India TV Hindi
किदाम्बी श्रीकांत और पी वी सिंधु

चांगजू: टॉप शटलर पीवी सिंधू और किदाम्बी श्रीकांत के क्वार्टर फाइनल में हारने से 10 लाख डालर इनामी राशि के चाइना ओपन बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 1000 टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी खत्म हो गयी। श्रीकांत को मौजूदा विश्व चैम्पियन केंटो मोमोटा से 9-21 11-21 से हार झेलनी पड़ी जबकि तीसरी वरीय सिंधू 52 मिनट तक चले मुकाबले में चीन की चेन युफेई से 11-21 21-11 15-21 से हार गयी। सिंधू ने ने पिछली छह भिड़ंत में 20 साल की चेन को चार बार हराया था लेकिन शुक्रवार को वह अपनी गलतियों पर लगाम नहीं लगा सकी और अपनी प्रतिद्वंद्वी की योजना का तोड़ नहीं निकाल सकीं। 

शुरूआती गेम में चीन की खिलाड़ी ने 6-3 की बढ़त को ताकतवर रिटर्न के बाद 11-5 कर दिया। ब्रेक के बाद सिंधू ने दो अंक जुटाये लेकिन चेन 15-7 से आगे हो गयीं। इसके बाद चीन की खिलाड़ी ने हर गलती का फायदा उठाया और तेज तर्रार स्मैश से गेम अपने नाम किया। छोर बदलने के बाद सिंधू ने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को रैलियों में उलझाने का प्रयास किया, जो कारगर भी हुआ और उन्होंने 6-1 से बढ़त हासिल कर ली। लेकिन थकावट साफ दिख रही थी और चीन की खिलाड़ी ने चार अंक जुटा लिये। चेन ने इसके बाद कुछ शाट वाइड लगाये जिससे सिंधू 10-6 से आगे हो गयीं। इस भारतीय की बढ़त ब्रेक तक 11-8 हो गयी। फिर सिंधू ने 15-10 के बाद यह गेम जीत लिया। निर्णायक गेम में चेन 7-4 से आगे हो गयी और उन्होंने ब्रेक तक तीन अंक की बढ़त कायम रखी। वह 14-8 से बढ़त बनाये थीं कि सिंधू ने लगातार चार अंक जुटाये पर चेन ने इस गेम को हासिल कर अगले दौर में प्रवेश किया। 

इससे पहले श्रीकांत का मोमोटा के खिलाफ रिकार्ड 3-7 का था। पर एक तरफा मुकाबले में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी के शाट्स का उनके पास कोई जवाब नहीं था। श्रीकांत जून और जुलाई में भी मोमोटा से  मलेशिया ओपन और इंडोनेशिया ओपन में हार गये थे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement