Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. अपने रिजर्व कोषों का प्रयोग कोरोना वायरस से तबाह फुटबॉल के लिये करना हमारा फर्ज : फीफा

अपने रिजर्व कोषों का प्रयोग कोरोना वायरस से तबाह फुटबॉल के लिये करना हमारा फर्ज : फीफा

फीफा अध्यक्ष जियानी इनफांटिनो और उसके उपाध्यक्ष खेल के लिये सहायता कोष की संभावना पर विचार कर रहे हैं।

Reported by: Bhasha
Published : April 01, 2020 7:36 IST
Our duty to use our reserve funds for football devastated by Corona virus: FIFA
Image Source : AP Our duty to use our reserve funds for football devastated by Corona virus: FIFA

वाशिंगटन। फीफा ने कहा है कि यह उसका फर्ज है कि कोरोना वायरस की चपेट में आये फुटबाल उद्योग की मदद के लिये अपने अपार वित्तीय कोषों का प्रयोग करे। कोरोना वायरस महामारी की गाज अमीर क्लबों पर भी पड़ी है। बार्सीलोना और जुवेंटस ने खिलाड़ियों के वेतन में कटौती की है जबकि स्लोवाकिया जैसे छोटे देशों में जिलिना जैसा चैम्पियन क्लब दिवालिया होने की कगार पर है।

उरूग्वे जैसे राष्ट्रीय फुटबाल महासंघ हजारों की संख्या में स्टाफ में कटौती कर रहे हैं। फीफा के पास करीब पौने तीन अरब डॉलर का रिजर्व कोच है जिससे वह कई स्तर पर खेल को वित्तीय सहायता देता है। 

फीफा अध्यक्ष जियानी इनफांटिनो और उसके उपाध्यक्ष खेल के लिये सहायता कोष की संभावना पर विचार कर रहे हैं। फीफा ने एक बयान में कहा,‘‘‘फीफा की आर्थिक स्थिति मजबूत है और यह हमारा कर्तव्य है कि संकट में फंसे अपने सदस्यों की मदद करे। हम दुनिया भर में फुटबॉल जगत को वित्तीय सकायता देने की संभावना पर विचार कर रहे हैं।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement