Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. भारतीय खिलाड़ियों की ओलंपिक तैयारियों पर मंडरा रहा है कोरोना का खतरा, जानिए कैसे ?

भारतीय खिलाड़ियों की ओलंपिक तैयारियों पर मंडरा रहा है कोरोना का खतरा, जानिए कैसे ?

कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच खेल के इस महाकुंभ में दुनियाभर के खिलाड़ी भाग लेने के लिए अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। हालांकि इस बीच वायरस के कारण कई सारे ओलंपिक क्वावालीफायर टूर्नामेंट को रद्द कर दिया है।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: March 16, 2020 16:26 IST
coronavirus, indian olympic chances, olympics 2020, tokyo olympics, india olympics, olympic qualific- India TV Hindi
Image Source : GETTY Dutee Chand

चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस ने एक महामारी का रूप धारण कर लिया है। इस वायरस का खेल जगत पर भी गहरा असर पड़ा है। इसके कारण दुनियाभर में होने वाले सैकड़ों खेल प्रतियोगिताओं को या तो रद्द करना पड़ा है या फिर उसके आयोजन को टाल दिया गया है। इन्हीं आयोजनों में से एक है इस साल जापान में होने वाला टोक्यो ओलंपिक, जिस पर अब इस वायरस का खतरा मंडरा रहा है।

कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच खेल के इस महाकुंभ में दुनियाभर के खिलाड़ी भाग लेने के लिए अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। हालांकि इस बीच वायरस के कारण कई सारे ओलंपिक क्वावालीफायर टूर्नामेंट को रद्द कर दिया है।

इस वायरस के प्रकोप के कारण भारतीय खिलाड़ियों के ओलंपिक की तैयारियों को भी झटका लगा है। ओलंपिक से पहले कई सारे खेलों के लिए क्वालीफायर मुकाबले होने थे लेकिन अब उसे रद्द कर दिया गया है। 

ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि टोक्यो ओलंपिक से पहले खिलाड़ियों के क्वालीफायर मुकाबले होंगे या नहीं। वहीं एक तरफ जहां कोरोना वायरस के कारण टूर्नामेंट को रद्द किया जा रहा है तो दूसरी तरफ ओलंपिक के आयोजन पर या इसके तारीखों के बदलाव में किसी तरह की कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है।

आइए जानते हैं ओलंपिक क्वालीफायर के रद्द होने से भारतीय खिलाड़ियों की तैयारियों पर इसका क्या असर होगा ?

एथलेटिक्स

टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए एथलेटिक्स में अब तक 9 भारतीय खिलाड़ियों ने क्वालीफाय कर लिया है, जिसमें नीरज चोपड़ा का नाम भी शामिल है। वहीं  दूती चंद, हिमा दास, जिनसन जोहानसन और मोहम्मद अनस समते कुल 141 एथलिट का ओलंपिक क्वालीफायर होना अभी बाकी है। 

ऐसे में अब इन 141 खिलाड़ियों के भाग्य का फैसला IAAF की रैंकिंग के माध्यम से किया जाएगा। IAAF रैंकिंग का निर्धारण खिलाड़ियों के पांच सर्वश्रेष्ठ-पाँच परिणामों के आधार पर किया जाएगा जो कि टूर्नामेंट के महत्वता पर तय किया जाता है।

वहीं इस कड़ी में अब तक दो प्रमुख प्रतियोगिताओं को स्थगित कर दिया गया है जिसमें नानजिंग में होने वाला विश्व इंडोर चैंपियनशिप और विश्व टीम रेसवॉकिंग चैंपियनशिप शामिल है।

मुक्केबाजी

टोक्यों ओलंपिक 2020 के लिए महिला और पुरुष मिलाकर अबतक कुल 9 भारतीय मुक्वेबाज क्वालीफाय कर चुके हैं, जिसमें एमसी मैरीकॉम और अमित पंघल जैसे बड़े नाम शामिल है। वहीं 4 खिलाड़ियों का ओलंपिक क्वालीफायर मुकाबला होना बाकी है।

हालांकि बचे हुए चार मुक्केबाजों के पास मौका है कि वह ओलंपिक का टिकट अपने कर सकते हैं। इन चार मुक्केबाजों को अब पेरिस में मई के महीने में होने वाले विश्व ओलंपिक क्वालीफायर का इंतजार है। इसका आयोजन 13 मई से किया जाएगा। 

 
वहीं एमसी मैरीकॉम और अमित पंघल के अलावा विकास कृष्णन, मनीष कौशिक, लोवलिना बोर्गोहिन जैसे मुक्केबाजों ने ओलंपिक का टिकट हासिल कर लिया है।

कुश्ती

टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए अबतक 4 भारतीय पहलवानों ने क्वालीफाय कर लिया है। वहीं 14 पहलवानों को अभी क्वालीफायर मुकाबले का इंतजार है। जिन भारतीय पहलवानों को क्वालीफायर में हिस्सा लेना है उनमें सुशील कुमार, साक्षी मलिक और पूजा का नाम शामिल है।

वहीं बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट जैसे पहलवानों ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाय कर लिया है।

भारत के 14 पहलवानों को अब टोक्यो ओलंपिक के लिए एशियन क्वालीफायर में हिस्सा लेना होगा जिसके आयोजन की संभावना इस साल मई में मानी जा रही है।  इन 14 पहलवानों में तीन पुरुष फ्री स्टाइल श्रेणी, 6 ग्रिको रोमन श्रेणी और 5 महिला फ्री स्टाइल श्रेणी में पहलवान हिस्सा लेंगे।   

वेटलिफ्टिंग

वेटलिफ्टिंग में टोक्यो ओलंपिक के लिए एक भी भारतीय खिलाड़ी का क्वालीफायर मैच नहीं हुआ। इस खेल में दो महिला खिलाड़ी क्वालीफायर देने के लिए हिस्सा लेंगी जिसमें मिराबाई चानू और जेरेमी लाल्रीनुंगा का नाम शामिल है।

निशानेबाजी

टोक्यो ओलंपिक में निशानेबाजी प्रतियोगिता के लिए अबतक 15 खिलाड़ियों ने क्वालीफाय किया है। वहीं 4 खिलाड़ियों का क्वालीफायर मुकाबला होना बांकी है। हालांकि आईएसएसएफ रैंकिंग के आधार पर यह उम्मीद जताई जा रही है कि बचे हुए चार निशानेबाज भी ओलंपिक का टिकट हासिल कर सकते हैं।  

बैडमिंटन

टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए बैडमिंटन में अबतक एक भी भारतीय खिलाड़ी ने क्वालीफाय नहीं किया है। इस खेल में कुल 8 भारतीय खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमाएंगेतक, जिनमें 6 सिंगल और 2 डबल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। बैडमिंटन के लिए क्वालीफायर मुकाबलों में शामिल होने वाले खिलाड़ियों में पीवी सिंधु, साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत जैसे नाम शामिल हैं। 

हालांकि रद्द होते मुकाबलों के बीच पीवी सिंधु का भारत की तरफ से ओलंपिक में जाना तय है। अगर क्वावीफायर मुकाबले रद्द होते हैं तो बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग टॉप 16 में रहने वाले खिलाड़ियों को ओलंपिक का टिकट पक्का हो जाएगा।

बीडब्ल्यूएफ में सिंधु पर 7वें स्थान पर है जबकि साइना नेहवाल 22वें पायदान पर हैं। ऐसे में अगर साइना को अपना चौथा ओलंपिक खेलना है तो उनको बैडमिंटन के ओलंपिक क्वालीफायर मुकाबले खेलने होंगे। 

हालांकि साइना नेहवाल ने बीडब्ल्यूएफ (विश्व बैडमिंटन संघ) से ओलंपिक क्वालीफिकेशन की तारीख को बढ़ाने का अनुरोध किया, जिसके जवाब में बीडब्ल्यूएफ ने कहा कि तारीख नहीं बढ़ेगी क्योंकि अभी सिंगापुर ओपन, ऑल इंग्लैंड ओपन और स्विस ओपन जैसे मुकाबले रद्द नहीं हुए हैं तो खिलाड़ियों के पास पर्याप्त मौकें हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement