Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. श्रीकांत का ओरलिंस मास्टर्स के दूसरे दौर में जयराम से होगा सामना

श्रीकांत का ओरलिंस मास्टर्स के दूसरे दौर में जयराम से होगा सामना

श्रीकांत ने पहले राउंड के मैच में बाई मिला था। जयराम ने पहले राउंड में अलाप मिश्रा को 53 मिनट तक चले मुकाबले में 19-21, 23-21, 21-16 से हराया।

Edited by: IANS
Published : March 24, 2021 14:44 IST
Kidambi Srikanth, Ajay Jayaram, Badminton, Orleans MAsters, Tokyo Olympics
Image Source : GETTY Kidambi Srikanth

अजय जयराम, किरन जॉर्ज और मिथुन मंजुनाथ ओरलिंस मास्टर्स सुपर 100 बैडटिमन टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में पहुंच गए। जयराम का दूसरे राउंड में सामना टॉप सीड और विश्व के पूर्व नंबर एक किदांबी श्रीकांत से होगा। ओरलिंस मास्टर्स इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट का हिस्सा हैं।

श्रीकांत ने पहले राउंड के मैच में बाई मिला था। जयराम ने पहले राउंड में अलाप मिश्रा को 53 मिनट तक चले मुकाबले में 19-21, 23-21, 21-16 से हराया।

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng : इयोन मोर्गन को है भरोसा, दूसरे वनडे में टीम से है दमदार वापसी की उम्मीद

जॉर्ज का सामना दूसरी सीड एचएस प्रणय से होगा। उन्होंने नीदरलैंड के मार्क कालजोउव को पहले राउंड में 13-21, 21-18, 22-20 से हराया। कालजोउव हाल ही में हुए ऑल इंग्लैंड ओपन के सेमीफाइनलिस्ट हैं और उन्होंने इससे पहले प्रणय को स्विस ओपन के पहले दौर में हराया था।

इस बीच मंजुनाथ ने फ्रांस के लुकस क्लाएरबोउट को 21-14, 21-10 से हराया। मंजुनाथ का दूसरे दौर में सामना जर्मनी के काई स्काएफेर से होगा।

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng : इयोन मोर्गन को है भरोसा, दूसरे वनडे में टीम से है दमदार वापसी की उम्मीद

महिला एकल वर्ग के मुकाबले में 2012 लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता सायना नेहवाल का पहले दौर में आयरलैंड के रेचल दारगाह से होगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement