Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. यूएस ओपन को तय समय पर कराना चाहते हैं आयोजक, कर रहे हैं ये खास प्लानिंग

यूएस ओपन को तय समय पर कराना चाहते हैं आयोजक, कर रहे हैं ये खास प्लानिंग

आयोजक कुछ योजनाओं पर विचार कर रहे हैं जिनमें यूरोप, दक्षिण अमेरिका और मध्य पूर्व से खिलाड़ियों को चार्टर्ड विमान से न्यूयॉर्क लाना और यात्रा से पहले कोविड-19 परीक्षण भी शामिल है।

Reported by: Bhasha
Published on: May 31, 2020 11:20 IST
Organizers want to organize US Open on time, they are doing special planning- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Organizers want to organize US Open on time, they are doing special planning

न्यूयॉर्क। कोरोना वायरस के बावजूद यूएस ओपन के सही समय पर आयोजन के लिये आयोजक कुछ योजनाओं पर विचार कर रहे हैं जिनमें यूरोप, दक्षिण अमेरिका और मध्य पूर्व से खिलाड़ियों को चार्टर्ड विमान से न्यूयॉर्क लाना और यात्रा से पहले कोविड-19 परीक्षण भी शामिल है। इनके अलावा हर दिन तापमान नापना, केंद्रीकृत आवास, दर्शकों के बिना मैचों का आयोजन, कोर्ट पर कम से कम अधिकारी और अभ्यास के दिनों में लॉकर रूम बंद रखने पर भी विचार किया जा रहा है। 

अमेरिकी टेनिस संघ (यूएसटीए) में पेशेवर टेनिस की मुख्य कार्यकारी स्ट्रेसी एलेस्टर ने एसोसिएटेड प्रेस से कहा, ‘‘इन पर अभी केवल विचार किया जा रहा है। हमने अभी तक कोई फैसला नहीं किया है।’’ 

एलेस्टर ने कहा कि यूएसटीए बोर्ड ने अगर यूएस ओपन के आयोजन का फैसला किया तो यह उसके नियत स्थान और पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा। यूएस ओपन का मुख्य ड्रा 31 अगस्त से शुरू होना है। 

ये भी पढ़ें - मेलबर्न ओलंपिक में तीन स्वर्ण पदक जीतने वाले फर्राटा धावक बॉबी जो मोरो का हुआ निधन

उन्होंने कहा,‘‘हम अब भी नियत तिथियों में न्यूयॉर्क के बिली जीन किंग राष्ट्रीय टेनिस केंद्र में सुरक्षित वातावरण में यूएस ओपन का आयोजन करने पर ध्यान दे रहे हैं। वैकल्पिक स्थान या वैकल्पिक तिथियों पर अभी विचार नहीं किया जा रहा है।’’ 

एलेस्टर ने कहा कि इसके बार में फैसला जून के मध्य या आखिर में कर लिया जाएगा। कोरोना वायरस के कारण मार्च से ही एटीपी, डब्ल्यूटीए और अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ के सभी टूर्नामेंट स्थगित हैं। फ्रेंच ओपन मई के बजाय सितंबर तक स्थगित कर दिया गया है जबकि विंबलडन 1945 के बाद पहली बार रद्द कर दिया गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement