Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. ओलंपिक गोल्ड मेडल मेरा सपना, इसके लिए कड़ी मेहनत कर रही हूं: मैरीकॉम

ओलंपिक गोल्ड मेडल मेरा सपना, इसके लिए कड़ी मेहनत कर रही हूं: मैरीकॉम

मैरीकॉम ने कहा, ‘‘मैंने ओलंपिक में पदक (2012 में ब्रॉन्ज मेडल) जीता है लेकिन मैं गोल्ड मेडल जीतने का सपना देखती हूं।

Reported by: IANS
Published on: November 28, 2018 16:40 IST
मैरीकॉम- India TV Hindi
Image Source : @AIBA_BOXING मैरीकॉम

नयी दिल्ली: छठी बार विश्व खिताब जीतने वाली भारत की दिग्गज मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने बुधवार को कहा कि उनका लक्ष्य अब ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना है। दिल्ली में हाल में आयोजित विश्व चैंपियनशिप में 36 साल की मैरीकोम ने अपना छठा गोल्ड मेडल जीता और कुल सात पदक के साथ टूर्नामेंट में इतिहास की सबसे सफल मुक्केबाज बन गई। 

मैरीकॉम ने कहा, ‘‘मैंने ओलंपिक में पदक (2012 में ब्रॉन्ज मेडल) जीता है लेकिन मैं गोल्ड मेडल जीतने का सपना देखती हूं। चैंपियनशिप जीतकर मैं काफी खुश हूं क्योंकि इससे मेरा मनोबल बढ़ा है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी नजरें तोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल पर टिकी हैं। अपने देश को गोल्ड मेडल दिलाने के लिए मैं दोगुना-तीन गुना कड़ी मेहनत करूंगी।’’ 

मैरीकॉम ने 48 किग्रा वर्ग में विश्व खिताब जीता लेकिन ओलंपिक में उन्हें 51 किग्रा वर्ग में खेलना होगा। मैरीकॉम ने कहा कि अनुशासित ट्रेनिंग के कारण वह हमेशा मुकाबले के लिए तैयार रहती हैं। 

यह पूछने पर कि क्या वह ओलंपिक को ध्यान में रखते हुए कुछ बदलाव करेंगी, मणिपुर की इस मुक्केबाज ने कहा कि वह योजना तैयार करने के लिए अपने कोच और भारतीय मुक्केबाजी महासंघ से बात करेंगी। 

मैरीकॉम, ‘‘मैं अपने कोच, बीएफआई, साइ (भारतीय खेल प्राधिकरण) से बात करूंगी। हमें पहले ही कुछ अच्छी सुविधाएं मिल रही हैं और इस बार हमें अच्छे नतीजे मिलने की उम्मीद हैं।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement