नई दिल्ली। डेनमार्क के ओलंपिक रजत पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियास बो तोक्यो ओलंपिक खेलों से पहले विश्व में दसवें नंबर की भारतीय जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी को कोचिंग देंगे। बो की सेवाएं लेने का फैसला भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के मिशन ओलंपिक विभाग ने लक्ष्य ओलंपिक पोडियम कार्यक्रम (टॉप्स) के तहत शुक्रवार को किया।
IND VS ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में ये दो अंपायर करेंगे डेब्यू, नाम आए सामने
लंदन ओलंपिक 2012 के रजत पदक विजेता बो को चिराग और सात्विक के आग्रह पर कोचिंग का काम सौंपा गया है। सात्विक और चिराग तोक्यो ओलंपिक में जगह बनाने की दौड़ में अभी नौवें स्थान पर हैं। ओलंपिक में केवल 16 जोड़ियां भाग लेती हैं।
अपने कार्यकाल के दौरान बो टॉप्स के अंतर्गत आने वाली अन्य युगल टीमों – सात्विक और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल जोड़ी तथा अश्विनी और सिक्की रेड्डी की महिला युगल जोड़ी की भी मदद करेंगे।’’