Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने की हरियाणा के मुख्यमंत्री से मुलाकात

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने की हरियाणा के मुख्यमंत्री से मुलाकात

चोपड़ा ने कहा, ‘‘आज मुख्यमंत्री से मिलना काफी अच्छा रहा। मैं आगामी खेल प्रतियोगिताओं में हरियाणा और देश का नाम रोशन करने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश करूंगा। ’’   

Reported by: Bhasha
Published on: August 18, 2021 18:16 IST
Olympic gold medalist Neeraj Chopra meets Haryana Chief Minister- India TV Hindi
Image Source : PTI Olympic gold medalist Neeraj Chopra meets Haryana Chief Minister

चंडीगढ़। ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा ने बुधवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की और कहा कि वह राज्य और देश को अपनी उपलब्धियों से गौरवान्वित करना जारी रखने के लिये कड़ी मेहनत करते रहेंगे। चोपड़ा बीमार होने के कारण 13 अगस्त को राज्य सरकार द्वारा आयोजित किये गये सम्मान समारोह का हिस्सा नहीं बन सके थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान केवल खेल संबंधित विषय पर ही चर्चा हुई। 

चोपड़ा ने कहा, ‘‘आज मुख्यमंत्री से मिलना काफी अच्छा रहा। मैं आगामी खेल प्रतियोगिताओं में हरियाणा और देश का नाम रोशन करने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश करूंगा। ’’ 

खट्टर ने कहा कि इस महीने के शुरू में तोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतने वाले चोपड़ा ने सिर्फ देश का ही नहीं बल्कि अपने गांव, परिवार और हरियाणा का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि चोपड़ा के परिवार का उनकी उपलब्धि में बड़ा हाथ है क्योंकि परिवार के योगदान से ही इस खिलाड़ी ने देश और हरियाणा को गौरवान्वित किया है। 

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार चोपड़ा के कोच और भाला फेंक स्पर्धा में उनके राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रिकार्ड पर विस्तृत चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने चोपड़ा को एक शॉल, एक स्मृति चिन्ह और धार्मिक पुस्तक श्रीमद भगवदगीता भेंट की। 

खट्टर ने चोपड़ा के अंकल भीम को भी सम्मानित किया जो उनके साथ थे। भीम चोपड़ा ने मुख्यमंत्री को उनके गांव खांद्रा आमंत्रित किया और खट्टर ने भी जल्द ही कार्यक्रम बनाने का आश्वासन दिया। विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता हरियाणा को ‘स्पोर्ट्स हब’ बनाना है जिसमें चोपड़ा जैसे खिलाड़ी निश्चित रूप से युवा पीढ़ी को प्रेरित करने में अहम भूमिका अदा करेंगे। राज्य खेल मंत्री संदीप सिंह भी इस मौके पर मौजूद थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement