पेरिस। ओलंपिक खेलों के अगले मेजबान पेरिस की मेयर ऐनी हिडाल्गो ने तोक्यो से लौटने पर सोमवार को यहां ओलंपिक ध्वज फहराया। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक ने तोक्यो समापन समारोह के दौरान रविवार को औपचारिक रूप से हिडाल्गो को ओलंपिक ध्वज सौंपा था।
हिडाल्गो ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ध्वज इस बात का प्रतीक है कि अब वास्तव में पेरिस में खेलों का आयोजन होगा और इससे जुड़े काम बहुत तेजी से आगे बढ़ेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे देश के लिए बहुत सकारात्मक होंगे।’’
उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण तोक्यो खेलों को ‘बहुत कठिन परिस्थितियों में आयोजित’ किया गया था। हिडाल्गो ने कहा कि फ्रांस के आयोजक सुरक्षा मुद्दों सहित पेरिस खेलों की तैयारी के लिए जापान के अपने समकक्षों से संपर्क में रहेंगे।
ओलंपिक झंडे को पेरिस सिटी हॉल में फहराया जाएगा। इसके बाद एफिल टॉवर के पास ट्रोकेडरो स्क्वायर में इससे जुड़ा कार्यक्रम होगा, जहां फ्रांस की जनता पदक विजेताओं का स्वागत करेगी।