अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाख ने रविवार को कहा कि 2020 के टोक्यो ओलंपिक को रद्द नहीं किया जाएगा, लेकिन विश्वभर में कोरोनोवायरस महामारी के चलते इसे आगे के लिए स्थगित जरूर किया जा सकता है।
बाख ने अपने बयान में कहा, “आईओसी के कार्यकारी बोर्ड ने जोर देकर कहा कि ओलंपिक खेलों टोक्यो 2020 को रद्द करने से किसी भी समस्या का समाधान नहीं होगा या किसी की मदद नहीं होगी। इसलिए इसे रद्द करने के जैसा किसी का विचार नहीं है।”
इतना ही नहीं बाख ने बढती समस्या को देखते जरूर कहा, “ ओलंपिक जैसे खेलों को रद्द नहीं लेकिन इसे स्थगित करूर किया जा सकता है। जिसके लिए हम चार सप्ताह ( यानि एक महीने ) का समय और देखना चाहेंगे।”
बता दे कि कोरोना वायरस जैसी महामारी के पसारते पैर के कारण पूरे विश्व भर में सभी खेल गतिविधयों को स्थगित या फिर बंद कर दिया गया है। जिसके बाद सभी फैंस कि नजरें टोक्यो ओलंपिक जैसे खेलों पर टिकी हुई हैं। इसके कराया जाएगा या नहीं इस पर अभी अधिकारिक रूप से कोई फैसला नहीं लिया गया है।