जगरेब। ओलंपिक चैंपियन गोला फेंक एथलीट रेयान क्रोउजर ने 2020 सीजन में अपना अजेयक्रम जारी रखते हुए यहां विश्व एथलेटिक्स कॉटिनेंटल टूर गोल्ड मीट में रिकॉर्ड प्रदर्शन किया। अमेरिका के रेयान ने 22.74 मीटर की दूरी तक गोला फेंक कर शानदार प्रदर्शन किया।
विश्व एथलेटिक्स की रिपोर्ट के अनुसार, रेयान ने 2016 में जगरेगब में खिताब जीता था, जहां उन्होंने 22.28 मीटर तक दूरी तय की थी। लेकिन सोमवार को उन्होंने अपने पहले प्रयास में 21.03 मीटर दूर तक गोला फेंकी, जोकि बढ़त के लिए काफी था।
ये भी पढ़ें - इस बार दिल्ली कैपिटल्स के पास है पहली बार खिताब जीतने की क्षमता - अक्षर पटेल
वहीं, डेविड स्ट्रोल ने दूसरे राउंड में 21.20 मीटर की जबकि विश्व चैंपियन जोए कोवाक्स ने 21.30 मीटर की दूरी तय की, लेकिन रेयान ने 22.10 मीटर की दूरी तक गोला फेंककर पोल पोजिशन हासिल कर लिया।
ये भी पढ़ें - इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने जसप्रीत बुमराह को बताया टी20 का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, साथ खेलने को है उत्साहित
रेयान ने इसके बाद तीसरे राउंड में 22.74 मीटर तक गोला फेंककर अपने ही मीट रिकॉर्ड में 46 सेंटीमीटर का इजाफा किया।
चौथे राउंड में फाउल होने के बाद उन्होंने पांचवें राउंड में 22.59 मीटर का प्रदर्शन किया।