Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब चेल्सी छोड़ को एसी मिलान पहुंचे ओलिवियर गिरौड

इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब चेल्सी छोड़ को एसी मिलान पहुंचे ओलिवियर गिरौड

ग्रेनोबल में अपना युवा करियर बिताने के बाद, गिरौड जनवरी 2018 में चेल्सी जाने से पहले, 2012 की गर्मियों में आर्सेनल गए थे और वहां एक लम्बा समय बिताया था।

Edited by: IANS
Published on: July 18, 2021 11:24 IST
Olivier Giroud, AC Milan, English Premier League club, Chelsea- India TV Hindi
Image Source : GETTY Olivier Giroud

ओलिवियर गिरौड इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब चेल्सी छोड़ सेरी क्लब एसी मिलान पहुंच गए हैं। गिरौड ने शनिवार को करार संबंधी औपचारिकता पूरी की। इटली के सीरी ए क्लब ने भी अधिकारिक तौर पर इशकी पुष्टि कर दी है। क्लब ने कहा है कि फ्रांसीसी को जर्सी नम्बर-9 दिया गया है।

ग्रेनोबल में अपना युवा करियर बिताने के बाद, गिरौड जनवरी 2018 में चेल्सी जाने से पहले, 2012 की गर्मियों में आर्सेनल गए थे और वहां एक लम्बा समय बिताया था।

यह भी पढ़ें- टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने के लिए भारतीय एथलीटों का पहला जत्था हुआ रवाना

स्टैमफोर्ड ब्रिज में गिरौड ने 119 मैचों में 39 गोल किए और क्लब के साथ उन्होंने एक चैंपियंस लीग, एक यूरोपा लीग और एक एफए कप जीता।

गिरौड ने नवंबर 2011 में फ्रांस की सीनियर टीम के लिए पदार्पण किया। फ्रांस के लिए उन्होंने 110 मैचों में 46 गोल किए और 2018 में विश्व कप जीता।

यह भी पढ़ें- दक्षिण कोरियाई पूर्व टेबल टेनिस दिग्गज रयू सेउंग टोक्यो पहुंचते ही हुए कोरोना पॉजिटिव

इटालियन मीडिया के अनुसार, हस्तांतरण में मिलान को केवल केवल 10 लाख यूरो और प्रदर्शन-संबंधी बोनस का खर्च आया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement