वास्को। ओडिशा एफसी और जमशेदपुर एफसी का अभियान इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें चरण में निराशाजनक तरीके से शुरू हुआ और दोनों टीमें अब रविवार को एक दूसरे से होने वाली भिड़ंत में सत्र की पहली जीत दर्ज करने के लिये बेताब होंगी।
ओडिशा एफसी को टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में हैदराबाद एफसी से 0-1 से हार का सामना करना पड़ा जबकि ओवर्न कोएल की जमशेदपुर एफसी को चेन्नईयिन एफसी ने 2-1 से हरा दिया। दोनों ही टीमों के पास नया कोच है और नये खिलाड़ी हैं और पहले मैच में मिली हार के दोनों टीमें जानती हैं कि उन्हें हर हाल में खाता खोलना होगा, वर्ना इसका असर खिलाड़ियों के आत्मविश्वास पर पड़ता है जिससे टीम पिछड़ती ही रहती है।
नेपाल के लेग स्पिनर संदीप लामिछाने पाए गए कोरोना पॉजिटिव
ओडिशा को अपने रक्षात्मक मुद्दों का हल निकालना होगा क्योंकि हैदराबाद के खिलाफ रक्षात्मक पंक्ति काफी ढीली लग रही थी। ओडिशा के कोच स्टुअर्ट बैक्सटर मानते हैं कि जमशेदपुर के नेरिजस वालस्किस और जैकीचंद सिंह के पिछले मैच के प्रदर्शन को देखते हुए टीम के डिफेंस को रविवार को सतर्क रहना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘मैं डिफेंस में सुधार करना चाहूंगा लेकिन इसके साथ कुछ अन्य चीजों को भी देखना होगा।’’
न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तानी टीम का 7वां सदस्य पाया गया कोरोना पॉजिटिव, बढ़ी मुश्किलें
जमशेदपुर एफसी के कोच कोएल ने कहा, ‘‘हम बेहतर तरीके से मैच शुरू करना चाहेंगे और इस पर नियंत्रण बनाने की कोशिश करेंगे। हमें तीन अंक जीतने की कोशिश करनी है क्योंकि तीन अंक आपको लीग में पांच या छह अंक ऊपर पहुंचा सकते हैं।’’
आरसीबी में शामिल होना चाहता है इंग्लैंड फुटबॉल टीम का कप्तान, कोहली ने दिया मजेदार जवाब