Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. इटेलियन ओपन जीतकर नोवाक जोकोविच ने अपने नाम किया 36वां मास्टर्स खिताब

इटेलियन ओपन जीतकर नोवाक जोकोविच ने अपने नाम किया 36वां मास्टर्स खिताब

जोकोविच ने डिएगो को 7-5, 6-3 से मात दे कर अपना 36वां मास्टर्स खिताब जीता जो स्पेन के राफेल नडाल से एक ज्यादा है।  

Reported by: IANS
Published on: September 22, 2020 13:47 IST
Novak Djokovic wins 36th Masters title after winning Italian Open- India TV Hindi
Image Source : PTI Novak Djokovic wins 36th Masters title after winning Italian Open

रोम। विश्व के नंबर-1 खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने अर्जेंटीना के डिएगो श्वाट्रजमैन को सीधे सेटों में मात दे कर इटेलियन ओपन के पुरुष एकल वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया। जोकोविच ने डिएगो को 7-5, 6-3 से मात दे कर अपना 36वां मास्टर्स खिताब जीता जो स्पेन के राफेल नडाल से एक ज्यादा है।

डिएगो की कोशिश उन खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल होने की थी जिन्होंने जोकोविच और नडाल के अलावा इस टूर्नामेंट को जीता हो, लेकिन वो एंडी मरे और एलेक्जेंडर ज्वेरेव के साथ खड़े नहीं हो सके।

ये भी पढ़ें - IPL 2020 : डेब्यू से पहले घबराए हुए थे देवदत्त पादिक्कल, विराट कोहली के बारे में कही ये बात

एटीपी के वबेसाइट पर जोकोविच के हवाले से लिखा गया है, "यह शानदार सप्ताह था, काफी चुनौतीपूर्ण सप्ताह। मुझे नहीं लगाता कि मैंने इस पूरे सप्ताह अपनी सर्वश्रेष्ठ टेनिस खेली है। लेकिन मुझे लगता है कि जब जरूरत थी तब मैंने अपनी सर्वश्रेष्ठ टेनिस खेली।"

उन्होंने कहा, "इससे मुझे काफी संतुष्टि मिलती है और मुझे इस बात का गर्व है कि मैं अपने पांचवें गियर में वापसी कर सका। पेरिस जाने से पहले रोम से बेहतर टूनार्मेंट मेरे लिए नहीं हो सकता था।"

जोकोविच ने इस साल 32 मैच खेले हैं और 31 में उन्हें जीत मिली है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement