कोरोना वायरस महामारी के कारण जब दुनिया भर में टेनिस गतिविधियां ठप्प पड़ी हैं तब विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच अगले महीने दुनिया के कुछ शीर्ष खिलाड़ियों को जुटाकर बालकन देशों में टूर्नामेंट का आयोजन करेंगे।
जोकोविच के प्रवक्ता के बयान के अनुसार आड्रिया टूर 13 जून से पांच जुलाई के बीच सर्बिया, क्रोएशिया, मोंटेग्रो और बोस्निया में आयोजित किया जाएगा।
बयान में कहा गया है कि शुक्रवार को अपना 33वां जन्मदिन मनाने वाले जोकोविच के अलावा विश्व के नंबर तीन डोमिनिक थीम और बुल्गारिया के विश्व में 19वीं रैंकिंग के ग्रिगोर दिमित्रोव भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।
आपको बता दें कि साल 2020 में होने वाले टेनिस के सभी बड़े टूर्नामेंट को मार्च से निलंबित कर दिया गया है। इससे पहले फ्रेंच ओपन को टालने का फैसला लिया गया था। हालांकि इसके आयोजन की नई तारीखों पर विचार किया जा रहा है।
इस कारण इस साल होने वाले फ्रेंच ओपन को देखने के लिए दर्शकों ने जो टिकट खरीदा था आयोजकों ने उसे सबको रिफंड कर दिया है।