Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. फ्रेंच ओपन 2020 के फाइनल में होगी नोवाक जोकोविच की राफेल नडाल से टक्कर

फ्रेंच ओपन 2020 के फाइनल में होगी नोवाक जोकोविच की राफेल नडाल से टक्कर

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने दो घंटे से भी अधिक चले पांच सेटों के मैराथन मुकाबले में स्टेफानोस सिटसिपास को हराकर फ्रेंच ओपन फाइनल में जगह बना ली जहां उनका सामना ‘लाल बजरी के बादशाह’ रफेल नडाल से होगा।

Reported by: Bhasha
Published on: October 10, 2020 13:23 IST
Novak Djokovic will face Rafael Nadal in the final of French Open 2020- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Novak Djokovic will face Rafael Nadal in the final of French Open 2020

पेरिस। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने दो घंटे से भी अधिक चले पांच सेटों के मैराथन मुकाबले में स्टेफानोस सिटसिपास को हराकर फ्रेंच ओपन फाइनल में जगह बना ली जहां उनका सामना ‘लाल बजरी के बादशाह’ रफेल नडाल से होगा। जोकोविच ने यूनान के सिटसिपास को 6-3, 6-2, 5-7, 4-6, 6-1 से हराकर पांचवीं बार रोलां गैरो पर फाइनल में प्रवेश किया। 

जीत के बाद उन्होंने कहा,‘‘मैं शांत बना रहा लेकिन भीतर से काफी उथल पुथल थी।’’ 

ये भी पढ़ें - IPL 2020 : दुबई में आज धोनी और कोहली के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त टक्कर

18 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन जोकोविच का नडाल से यह 56वां मैच होगा जिसमें से 29 मैच जोकोविच ने जीते हैं। ग्रैंडस्लैम में दोनों के बीच हुए 15 मुकाबलों में से नडाल के नाम नौ जीत रही जबकि फ्रेंच ओपन में दोनों का सामना सात बार हुआ है और छह बार नडाल विजयी रहे। 

नडाल ने 12वीं वरीयता प्राप्त डिएगो श्वार्त्जमैन को 6-3, 6-3, 7-6 से हराया। अब उनके पास रोजर फेडरर के 20 ग्रैंडस्लैम के रिकार्ड की बराबरी करने का मौका है। 

ये भी पढ़ें - IPL 2020 : ऑरेंज कैप केएल राहुल और पर्पल कैप कगिसो रबादा के पास बरकरार

उन्होंने कहा,‘‘लोग इसके बारे में बात करते हैं लेकिन मेरा फोकस इस समय साल के सबसे अहम टूर्नामेंट को जीतने पर है। यही मेरी प्रेरणा है।’’ 

नडाल को तीसरे सेट में थोड़ी परेशानी हुई जबकि जोकोविच ने दो सेट गंवाये। सिटसिपास ने पहले दो सेट गंवाने के बाद तीसरे में जोकोविच की गलती का फायदा उठाकर वापसी की और अगले दो मैच जीतकर मैच को पांचवें सेट तक खिंचा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement