Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. जेन-लेनार्ड स्ट्रफ को हराकर वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे नोवाक जोकोविच

जेन-लेनार्ड स्ट्रफ को हराकर वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे नोवाक जोकोविच

जोकोविच को 6-3, 6-1 की जीत के दौरान अपनी गर्दन के दर्द के कारण असहजता का सामना नहीं करना पड़ा जिससे वह पिछले कुछ समय से परेशान हैं। 

Reported by: Bhasha
Published on: August 27, 2020 15:55 IST
Novak Djokovic reached the semi-finals of Western and Southern Open by defeating Jane-Lennard Struff- India TV Hindi
Image Source : GETTY Novak Djokovic reached the semi-finals of Western and Southern Open by defeating Jane-Lennard Struff

न्यूयॉर्क। दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने जेन-लेनार्ड स्ट्रफ को सीधे सेटों में हराकर वेस्टर्न एंड सदर्न (डब्ल्यू एंड एस) ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई। जोकोविच को 6-3, 6-1 की जीत के दौरान अपनी गर्दन के दर्द के कारण असहजता का सामना नहीं करना पड़ा जिससे वह पिछले कुछ समय से परेशान हैं। 

कोरोना वायरस महामारी के कारण लंबे समय तक प्रतिस्पर्धी टेनिस से दूर रहने के बावजूद हालांकि जोकोविच लय में हैं। 

ये भी पढ़ें - चेन्नइयन एफसी ने 3 युवा खिलाड़ियों के साथ किया करार

जोकोविच ने कहा,‘‘पिछले छह महीने में अपने खेल के सभी पहलुओं पर काम किया, मेरे पास काफी समय था। मैंने प्रत्येक चीज पर काम किया। यह शानदार है कि ब्रेक के बाद इतनी जल्दी इसका फायदा मिल रहा है।’’ 

ये भी पढ़ें - IPL 2020 : यूएई में ट्रेनिंग सेशन शुरू करने वाली पहली टीम बनी राजस्थान रॉयल्स

जून में सर्बिया और क्रोएशिया में प्रदर्शनी मैचों के आयोजन के बाद जोकोविच को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था। 

ये भी पढ़ें - कोविड-19 टेस्ट में नेगेटिव होने के बाद भी यूएस ओपन 2020 में भाग नहीं लेंगे केई निशिकोरी

इन मैचों के दौरान सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं किया गया था। 

सेमीफाइनल में जोकोविच की भिड़ंत रोबर्टो बॉतिस्ता आगुत से होगी जिन्होंने गत चैंपियन डेनिल मेदवेदेव को पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 1-6, 6-4, 6-3 से हराया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement