Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. नोवाक जोकोविच ने राडेक स्टेपानेक को अपना नया कोच नियुक्त किया

नोवाक जोकोविच ने राडेक स्टेपानेक को अपना नया कोच नियुक्त किया

सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने शुक्रवार को चेक गणराज्य के राडेक स्टेपानेक को अपने नए कोच के रूप में नियुक्त किया है। 30 वर्षीय खिलाड़ी ने एक ट्वीट में इसकी जानकारी दी।

Reported by: IANS
Published : December 02, 2017 12:33 IST
Novak Djokovic is bringing aboard former top-10 player...
Novak Djokovic is bringing aboard former top-10 player Radek Stepanek as a coach

बेलग्राडे: सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने शुक्रवार को चेक गणराज्य के राडेक स्टेपानेक को अपने नए कोच के रूप में नियुक्त किया है। 30 वर्षीय खिलाड़ी ने एक ट्वीट में इसकी जानकारी दी। जोकोविक ने ट्वीट किया, "जोकोविक टीम में एक नया आधिकारिक सदस्य शामिल हुआ है। स्तेपानेक का टीम में स्वागतर करें।"

अगले सीजन और आगामी टूर्नामेंटों की तैयारी कर रहे जोकोविक मोंटे कार्लो में कुछ दिनों बाद स्तेपानेक के साथ अपने प्रशिक्षण की शुरुआत करेंगे। कोहनी की चोट के कारण सर्बियाई खिलाड़ी टेनिस जगत से बाहर थे।

जोकोविक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक संदेश में कहा, "स्टेपानेक टूर पर मेरे करीबी दोस्तों में से एक रहे हैं और उनकी प्रतिबद्धिता तथा खेल के प्रति उनके प्यार से मैं हमेशा प्रभावित रहा हूं। 37 साल की उम्र में संन्यास लेना टेनिस के प्रति उनके प्यार को दर्शाता है।"

उन्होंने कहा, "स्टेपानेक के पास काफी अनुभव और ज्ञान है और कई साल तक उन्होंने उच्च स्तरीय टेनिस खेला है। मैं उनके साथ जुड़कर काफी उत्साहित महसूस कर रहा हूं और उनके साथ सीजन की शुरुआत का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं।"

इस बारे में स्टेपानेक ने कहा, "मैं जोकोविक की टीम का नया सदस्य बनकर बेहद खुश हूं। मेरे लिए यह एक नई और रोमांचक चुनौती है, जिसका मुझे इंतजार है। मेरा मानना है कि एक टीम के तौर पर हम जोकोविक को उनके लक्ष्यों तक पहुंचने में मदद कर सकते हैं।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail