मेलबर्न| नोवाक जोकोविच आस्ट्रेलियाई ओपन में दर्शकों की मौजूदगी को लेकर सवाल का जवाब देने वाले थे लेकिन दुनिया का यह नंबर एक टेनिस खिलाड़ी इसके बाद अचानक रुक गया और अधिकारी से पुष्टि करने लगा कि क्या साल के पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के लिए मेलबर्न पार्क में प्रशंसकों को आने की इजाजत है।
दरअसल कोविड-19 महामारी के कारण अधिकांश टूर्नामेंट दर्शकों की गैरमौजूदगी में ही खेले गए हैं लेकिन अब तक की योजना के अनुसार आस्ट्रेलियाई ओपन के लिए रोजाना 30 हजार तक दर्शकों को आने की स्वीकृति दी जाएगी जो कुल क्षमता का लगभग 50 प्रतिशत है। जोकोविच के अपना आठवां आस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीतने के बाद पिछले 12 महीने महामारी से प्रभावित रहे। इस हफ्ते भी आस्ट्रेलियाई ओपन के तैयारी टूर्नामेंट के मुकाबलों को कोरोना वायरस महामारी के खतरे के कारण 24 घंटे के लिए रोका गया।
जोकोविच ने रविवार को अपनी प्रेस कांफ्रेंस का संचालन कर रहे अधिकारी से पूछा, ‘‘क्या दर्शकों को अब भी आने की स्वीकृति है? मुझे नहीं पता, चीजें रोजाना बदल रही हैं।’’
अधिकारी की हामी के बाद जोकोविच ने कहा, ‘‘दर्शकों की मौजूदगी शानदार है, चाहे कुछ की प्रतिशत लोग मैच के लिए आएं, यह फिर भी कुछ तो होंगे। मैं कोर्ट पर अकेले नहीं होना चाहता। जब आप बड़े खाली स्टेडियम में खेलते हैं तो काफी अजीब लगता है।’’
यह भी पढ़ें- Watch : विराट कोहली ने एक बार फिर किया निराश, इस तरह गंवाया अपना विकेट
पिछले महीने तक यह भी तय नहीं था कि आस्ट्रेलियाई ओपन का आयोजन हो भी पाएगा या नहीं। हाल में हफ्तों तक तय नहीं था कि कितने प्रशंसकों को स्टेडियम में आने की स्वीकृति होगी। ये सभी फैसले राज्य सरकार और स्वास्थ्य अधकारियों के हाथों में थे और स्थिति में तेजी से बदलाव हो रहा था। मारिया सकारी को तैयारी टूर्नामेंट के दौरान मेलबर्न में यूनान के बड़े समुदाय का अच्छा समर्थन मिला।
यह भी पढ़ें- स्लाइवा बैन के बाद गेंद चमकाना हुआ कितना मुश्किल, देखें यह तस्वीर
सकारी ने कहा, ‘‘यहां यूनान के लोग मौजूद हैं जिससे काफी अच्छा लगता है। जब मैं आस्ट्रेलियाई में आई थी तो सबसे पहले इसी चीज को लेकर उत्साहित थी, इसलिए यह शानदार है।’’
सकारी ने कहा, ‘‘स्वदेश में कोई पेशेवर टूर्नामेंट नहीं होता इसलिए जब भी मैं आस्ट्रेलिया आती हूं तो ऐसा महसूस होता है कि मैं घर में हूं।’’