Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021 में फैंस की एंट्री से उत्साहित दिखे जोकोविच, दिया ये बयान

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021 में फैंस की एंट्री से उत्साहित दिखे जोकोविच, दिया ये बयान

पिछले महीने तक यह भी तय नहीं था कि आस्ट्रेलियाई ओपन का आयोजन हो भी पाएगा या नहीं। हाल में हफ्तों तक तय नहीं था कि कितने प्रशंसकों को स्टेडियम में आने की स्वीकृति होगी।

Reported by: Bhasha
Published on: February 07, 2021 18:55 IST
Novak Djokovic- India TV Hindi
Image Source : GETTY Novak Djokovic

मेलबर्न| नोवाक जोकोविच आस्ट्रेलियाई ओपन में दर्शकों की मौजूदगी को लेकर सवाल का जवाब देने वाले थे लेकिन दुनिया का यह नंबर एक टेनिस खिलाड़ी इसके बाद अचानक रुक गया और अधिकारी से पुष्टि करने लगा कि क्या साल के पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के लिए मेलबर्न पार्क में प्रशंसकों को आने की इजाजत है। 

दरअसल कोविड-19 महामारी के कारण अधिकांश टूर्नामेंट दर्शकों की गैरमौजूदगी में ही खेले गए हैं लेकिन अब तक की योजना के अनुसार आस्ट्रेलियाई ओपन के लिए रोजाना 30 हजार तक दर्शकों को आने की स्वीकृति दी जाएगी जो कुल क्षमता का लगभग 50 प्रतिशत है। जोकोविच के अपना आठवां आस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीतने के बाद पिछले 12 महीने महामारी से प्रभावित रहे। इस हफ्ते भी आस्ट्रेलियाई ओपन के तैयारी टूर्नामेंट के मुकाबलों को कोरोना वायरस महामारी के खतरे के कारण 24 घंटे के लिए रोका गया। 

जोकोविच ने रविवार को अपनी प्रेस कांफ्रेंस का संचालन कर रहे अधिकारी से पूछा, ‘‘क्या दर्शकों को अब भी आने की स्वीकृति है? मुझे नहीं पता, चीजें रोजाना बदल रही हैं।’’ 

अधिकारी की हामी के बाद जोकोविच ने कहा, ‘‘दर्शकों की मौजूदगी शानदार है, चाहे कुछ की प्रतिशत लोग मैच के लिए आएं, यह फिर भी कुछ तो होंगे। मैं कोर्ट पर अकेले नहीं होना चाहता। जब आप बड़े खाली स्टेडियम में खेलते हैं तो काफी अजीब लगता है।’’ 

यह भी पढ़ें- Watch : विराट कोहली ने एक बार फिर किया निराश, इस तरह गंवाया अपना विकेट

पिछले महीने तक यह भी तय नहीं था कि आस्ट्रेलियाई ओपन का आयोजन हो भी पाएगा या नहीं। हाल में हफ्तों तक तय नहीं था कि कितने प्रशंसकों को स्टेडियम में आने की स्वीकृति होगी। ये सभी फैसले राज्य सरकार और स्वास्थ्य अधकारियों के हाथों में थे और स्थिति में तेजी से बदलाव हो रहा था। मारिया सकारी को तैयारी टूर्नामेंट के दौरान मेलबर्न में यूनान के बड़े समुदाय का अच्छा समर्थन मिला। 

यह भी पढ़ें- स्लाइवा बैन के बाद गेंद चमकाना हुआ कितना मुश्किल, देखें यह तस्वीर

सकारी ने कहा, ‘‘यहां यूनान के लोग मौजूद हैं जिससे काफी अच्छा लगता है। जब मैं आस्ट्रेलियाई में आई थी तो सबसे पहले इसी चीज को लेकर उत्साहित थी, इसलिए यह शानदार है।’’ 

सकारी ने कहा, ‘‘स्वदेश में कोई पेशेवर टूर्नामेंट नहीं होता इसलिए जब भी मैं आस्ट्रेलिया आती हूं तो ऐसा महसूस होता है कि मैं घर में हूं।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement