बर्मिघम। योनेक्स ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप के पहले ही दौर में हारकर बाहर हुई भारत की स्टार खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने बुधवार को कहा कि आज उनका दिन नहीं था। दक्षिण कोरिया की सुंग जी ह्यून ने सिंधु को महिला एकल वर्ग के पहले दौर के मैच में एक घंटे 21 मिनट में 21-16, 20-22, 21-18 से मात दी।
सिंधु ने मैच के बाद कहा, "संभवत: आज मेरा दिन नहीं था क्योंकि मेरे ज्यादातर स्मैश नेट पर लग रहे थे। मैं बाहर मार रही थी। हालांकि कुल मिलाकर यह अच्छा मैच था और उन्होंने मुझसे बेहतर प्रदर्शन किया, जिसकी मुझे उम्मीद नहीं थी।"
यह इन दोनों के बीच 15वां मुकाबला था। ह्यून की यह सिंधु पर सीतवीं जीत है वहीं सिंधु आठवीं बार दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी को मात देने में सफल रही हैं। सिंधु ने बीते साल सेमीफाइनल में जगह बनाई थी लेकिन इस बार वह पहले ही दौर में बाहर हो गई हैं।
भारतीय खिलाड़ी ने कहा, "मुझे लगता है कि मुझे शुरू में ही उन्हें बढ़त नहीं लेने देना चाहिए था। मैंने शुरू में काफी अंक गंवा दिए और फिर बाद में इसकी भरपाई करना मुश्किल हो गया।"
सिंधु ने कहा, "मैंने टूर्नामेंट के लिए काफी मेहनत किया था लेकिन जैसा कि मैंने ही कहा, आज का दिन मेरा नहीं था। इस खेल में ऐसे मैच होते रहते हैं। मुझे इसे चुनौती के रूप में लेना होगा और मजबूती से वापसी करनी होगी।"