Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. North East United vs FC Goa: अपने घर में एफसी गोवा से ड्रॉ कराने में सफल रही नॉर्थईस्ट, नॉर्थईस्ट 2-2 एफसी गोवा

North East United vs FC Goa: अपने घर में एफसी गोवा से ड्रॉ कराने में सफल रही नॉर्थईस्ट, नॉर्थईस्ट 2-2 एफसी गोवा

कब कहाँ और कैसे देखें North East United vs FC Goa, इंडियन सुपर लीग (ISL) फूटबाल मैच लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन, स्कोर एंड लाइव कवरेज From जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम| फूटबाल से जुडी हर खबर आप इंडिया टीवी हिंदी स्पोर्ट्स पर देख सकते है

Written by: India TV Sports Desk
Updated : October 01, 2018 21:34 IST
नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी बनाम गोवा एफसी
Image Source : PTI नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी बनाम गोवा एफसी 

गोवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में सोमवार को नॉर्थईस्ट युनाइटेड और एफसी गोवा के बीच खेले गए आईएसएल 2018-19 के तीसरे मुकाबले में दोनों टीमों को ड्रॉ से संतुष्ट होना पड़ा। 8वें मिनट में बढ़त लेने वाली नॉर्थईस्ट की टीम ज्यादा देर तक अपनी बढ़त बरकरार नहीं रख पाई और गोवा के लिए कोरो ने 14वें मिनट में ही बराबरी का गोल दिला दिया। यही नहीं कोरो ने ही हाफ टाइस से पहले 38वें मिनट में एक और गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी।

हाफ टाइम तक एफसी गोवा 2-1 से आगे थी। लेकिन दूसरे हाफ में नॉर्थईस्ट ने अटैकिंग खेल दिखाया। नॉर्थईस्ट युनाइटेड के लिए 53वें मिनट में ओग्बेचे ने बेहद ही सटीक गोल कर स्कोर लाइन 2-2 से बराबर कर दी। हालांकि इसके बाद दोनों टीमें एक भी गोल करने में कामयाब नहीं रहीं और अंत में टीमों को अंक बांटने पड़े।

नार्थ ईस्ट युनाइटेड बनाम एफसी गोवा, फुटबॉल मैच लाइव अपडेट्स-

21:27 IST अपने घर में एफसी गोवा से ड्रॉ कराने में सफल रही नॉर्थईस्ट, कोरो ने दागे दो गोल, नॉर्थईस्ट 2-2 एफसी गोवा

21:20 IST 90 मिनट तक दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर हैं। 5 मिनट का इंजरी टाइम जोड़ा गया है। 

21:10 IST एफसी गोवा के लिए बड़ा झटका लगा है। 80वें मिनट में अब तक काफी सतर्क रहे उसके मीडफील्डर जैकीचंद सिंह को स्ट्रेचर से मैदान से बाहर ले जाया गया। उनकी जगह पर लिस्टन कोलाको आए हैं सब्स्टीट्यूट होकर।

21:05 IST 75वें मिनट में रॉलिन ने नॉर्थईस्ट के गोलपोस्ट पर एक और निशाना दागा, गोलकीपर नवाज काफी मुस्तैद लगे हैं अब तक। उन्होंने गोल नहीं होने दिया।

21:00 IST दोनों टीमें अटैक करने का प्रयास कर रही हैं लेकिन गोलकीपर काफी सतर्क हैं। 

20:52 IST 60वें मिनट में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के कीगन पेरीरा मैदान से बाहर गए। 

20:45 IST 53वें मिनट में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के लिए बार्थोलोम्यू ओग्बेचे ने दागा बराबरी का गोल

20:33 IST दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका है। एफसी गोवा ने दूसरे हाफ की शुरुआत की। 

20:20 IST हाफ टाइम का खेल हो गया है। गोवा की बढ़त बनी हुई है। गोवा के लिए दोनों गोल कोरो ने दागे। हाफ टाइम तक स्कार एफसी गोवा 2-1 नॉर्थईस्ट युनाइटेड

20:11 IST कोरो के गोल से गोवा ने 38वें मिनट में बनाई बढ़त, गोवा 2-1 नार्थईस्ट।

20:02 IST 30वें मिनट में जाहू के स्लाइड से गैलेगो को मैदान पर लगी चोट, मैच रेफ्री ने येलो कार्ड दिखाया।

19:47 IST 14वें मिनट में गोवा ने की बराबरी, जेकी ने दिलाया ईक्वालाइजर। जेकी के शानदार असिस्ट पर फेरान कोरोमिनस ने गोल दागा। 

19:42 IST 8वें मिनट में फेडेरिको गैलेगो ने फ्री किक पर गोल दागा। बॉटम कॉर्नर की तरफ राइट फुट से लगाया शॉट था। गोवा के गोलकीपर बाहर आ चुके थे। गोल रोकने का कोई मौका नहीं था।

19:39 IST गोलकीपर की बड़ी गलती। नार्थ ईस्ट ने अपने घर में अपने पहले ही मैच में गोल कर दिया है।

19:36 IST होम टीम नार्थ ईस्ट राइट टू लेफ्ट खेल रही है।

19:35 IST स्टार्टिंग लाइन-अप-

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड: टीपी रेनेश (गोलकीपर), रीगन सिंह, माटो ग्रैजिक, मिस्लाव कोमोरस्की, किगन पेरेरा, रोवेलिन बोर्गेस, जोस लियूडो, फेडेरिको गैलेगो, रिडीम त्लांग, निखिल कदम, बी ओगबेचे (कप्तान)

एफसी गोवा: मोहम्मद नवाज (गोलकीपर), चिंगलेसन सिंह, कार्लोस पेन्या, मोरतादा फाल, सेरिटॉन फर्नांडीस, लेनी रॉड्रिग्स, अहमद जहांह, जैकीचंद सिंह, मंदार राव देसाई (कप्तान), ह्यूगो बौमौस, फेरान कोरोमिनस।

19:35 IST: नमस्कार! नार्थ ईस्ट बनाम गोवा एफसी के बीच मुकाबले के लाइव अपडेट्स में आपका स्वागत है।

जानिए कब और कहां देखें नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी बनाम गोवा एफसी का मैच?

कहां खेला जाएगा नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी बनाम गोवा एफसी का मैच?

नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी बनाम गोवा एफसी का मैच गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में खेला जाएगा

कब खेला जाएगा नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी बनाम गोवा एफसी का मैच?
नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी बनाम गोवा एफसी का मैच मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा

कहां देखें नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी बनाम गोवा एफसी के मैच का लाइव प्रसारण?
नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी बनाम गोवा एफसी का मैच का लाइव प्रसारण हिंदी के लिए- स्टार स्पोर्टस2 (हिंदी)/HD

कहां देखें नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी बनाम गोवा एफसी मैच का लाइव स्ट्रीमिंग?
नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी बनाम गोवा एफसी मैच की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement