Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. टोक्यो ओलंपिक से हटें निक किर्गीयोस, बताई ये वजह

टोक्यो ओलंपिक से हटें निक किर्गीयोस, बताई ये वजह

उन्होंने कहा कि अपने स्वास्थ्य और टोक्यो ओलंपिक में दर्शकों का प्रवेश निषेध होने के कारण उन्होंने यह फैसला लिया।   

Reported by: Bhasha
Published : July 09, 2021 10:31 IST
Nick Kyrgios pulls out of Tokyo Olympics, explains the reason
Image Source : GETTY IMAGES Nick Kyrgios pulls out of Tokyo Olympics, explains the reason

सिडनी। टोक्यो ओलंपिक में दर्शकों के मैदान में प्रवेश पर प्रतिबंध की पुष्टि के कुछ घंटे बाद ही ऑस्ट्रेलिया के टेनिस स्टार निक किर्गीयोस ने 23 जुलाई से शुरू हो रहे खेलों से नाम वापिस ले लिया। किर्गीयोस ने सोशल मीडिया पर बयान देकर अपने फैसले की जानकारी दी। 

उन्होंने कहा कि अपने स्वास्थ्य और टोक्यो ओलंपिक में दर्शकों का प्रवेश निषेध होने के कारण उन्होंने यह फैसला लिया। 

उन्होंने कहा ,‘‘ओलंपिक खेलना मेरा सपना था और मैं जानता हूं कि शायद यह मौका दोबारा नहीं मिलेगा। लेकिन मैं खाली स्टेडियम में नहीं खेल सकता। इसके साथ ही मैं चाहता हूं कि एक स्वस्थ आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टीम में मेरी जगह ले।’’ 

पेट की मांसपेशी में खिंचाव के कारण किर्गीयोस को विम्बलडन तीसरे दौर का मुकाबला भी छोड़ना पड़ा था। किर्गीयोस कोरोना महामारी के दौरान ऑस्ट्रेलिया में ही रहे और फ्रेंच ओपन में भी भाग नहीं लिया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement