Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. निक कैरगिओस, टेनिस का नया ‘बैड बॉय’

निक कैरगिओस, टेनिस का नया ‘बैड बॉय’

नयी दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के टेनिस खिलाड़ी निक कैरगिओस भले ही अभी एक अच्छे खिलाड़ी के रुप में नाम न कामा रहे हों लेकिन टेनिस के ‘बैड बॉय’ का तमग़ा अभी से उन पर चस्पा हो

India TV Sports Desk
Updated : September 05, 2015 8:38 IST
निक कैरगिओस, टेनिस का...
निक कैरगिओस, टेनिस का नया ‘बैड बॉय’

नयी दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के टेनिस खिलाड़ी निक कैरगिओस भले ही अभी एक अच्छे खिलाड़ी के रुप में नाम न कामा रहे हों लेकिन टेनिस के ‘बैड बॉय’ का तमग़ा अभी से उन पर चस्पा हो गया है।

निक ने अमेरिकी ओपन के पहले राउंड में एंडी मुरे से हारने के बाद निक ने प्रेस कांफ़्रेंस के दौरान मुंह से च्विंगम निकाल कर अपनी महिला स्टाफ़र के हाथ में दे दी जिसे लेकर फिर विवाद हो गया है।

मैच के बाद प्रेस कॉंफ़्रेस में जब एक पत्रकार ने मुरे से उनकी हार के बारे में पूछा तो उन्होंने पहले मुंह से च्विंगम निकाल कर अपनी महिला स्टाफ़र के हाथ में दे दी और फिर जवाब देना शुरु किया।

कैरगिओस  मैच के दौरान कुर्सी पर ऊंघते  और मैच के दौरान रैकट पटकते देखें गए हैं।

यही नहीं हाल ही में मॉंट्रियल में रॉजर्स कप मैच में निक ने स्विटज़रलैंड के स्टैन वारविंका से बहुत गंदी भाषा में बात की जो माइक्रोफ़ोन पर सुनी गई। कैरगिओस ने वारविंका से कहा था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी थनासी कोक्किनाकिस उनकी (वारविंका) की महिला मित्र के साथ हमबिस्तर हो चुके हैं।

इस बात के लिए कैरगिओस  पर जुर्मान लग चुका है।

इस बीच महान गेंदबाज़ ऑस्ट्रेलिया के शैन वार्न ने कैरगिओस  को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि तुम हमारे सब्र का इम्तहान ले रहे हो। हम जानते हैं कि तुम अभी सिर्फ 20 साल के हो और तुम्हें अभी बहुत कुछ सीखना है लेकिन इस तरह की हरकते करके अपना वक़्त बरबाद मत करो।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement