मेड्रिड: इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के कोच एलेक्स फग्र्यूसन का मानना है ब्राजीलियाई फुटबाल खिलाड़ी नेमार अभी भी विश्व के शीर्ष स्ट्राइकर लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो से काफी पीछे हैं लेकिन भविष्य में वह दोनों की बराबरी कर सकते हैं। खेल वेबसाइट मार्का डॉट कॉम के अनुसार फग्र्यूसन ने कहा, "नेमार अपनी क्षमताओं के कारण काफी चर्चा में रहते हैं लेकिन मुझे लगता है कि अभी उन्हें और परखना बाकी है।"
फग्र्यूसन के मुताबिक अर्जेटीना के मेसी और पुर्तगाल के रोनाल्डो अभी भी शीर्ष स्तर के खिलाड़ी हैं और उनकी बराबरी करना आसान नही होगी।
फग्र्यूसन ने कहा, "ज्यादातर लोग नेमार के प्रदर्शन से बहुत प्रभावित हैं। मुझे लगता है कि भविष्य में वह मेसी और रोनाल्डो जैसे खिलाड़ियों की बराबरी कर सकते हैं।"