न्यूजीलैंड वारियर्स की टीम ‘नेशनल रग्बी लीग’ में खेलने के लिये रविवार को ऑस्ट्रेलिया पहुंची जिससे कोविड-19 के कारण विश्व भर में लॉकडाउन के बीच खेलों के फिर से शुरू होने की उम्मीद जगी है। नेशनल रग्बी लीग ने इस टीम के देश में प्रवेश पाने के लिये मंजूरी हासिल कर ली थी।
न्यूजीलैंड वारियर्स की टीम को लेकर एक विशेष विमान सुबह पांच बजकर 30 मिनट पर छोटे से कस्बे टैमवर्थ में उतरा।
यह कस्बा से सिडनी के पास में है। न्यूजीलैंड वारियर्स को इस कस्बे में 14 दिन पृथक रहकर गुजारने होंगे। प्रतियोगिता 28 मई से शुरू होगी।
ऑस्ट्रेलिया में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध है लेकिन ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने शनिवार को 36 खिलाड़ियों और स्टाफ को आने की मंजूरी दी। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस के मामलों में कमी आयी है।