मेड्रिड। वर्ल्ड नंबर-1 राफेल नडाल के पूर्व कोच टोनी नडाल ने कहा है कि स्पेन के दिग्गज खिलाड़ी इस बात को लेकर दुविधा में हैं कि एटीपी टूर की शुरुआत होने पर वह किस टूर्नामेंट में खेलें और किसमें नहीं। ईएसपीएन ने टोनी के हवाले से लिखा, "मैंने राफा से बात की है और वह इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि किस टूर्नामेंट में खेलें और किसमें नहीं।"
नडाल फ्रेंच ओपन और अमेरिकी ओपन के मौजूदा विजेता हैं। दोनों टूर्नामेंट्स चार सप्ताह के भीतर होने हैं।
कोरोनावायरस के कारण टेनिस कैलेंडर बीच में रूक गया था। एटीपी ने नए कार्यक्रम को जारी किया है और 17 जून से टेनिस की बहाली की बात की है।
ये भी पढ़ें - Eng vs WI :मुझे पता है कि मैं किसी भी विरोधी पर हावी हो सकता हूं - अल्जारी जोसेफ
टोनी ने कहा कि इस कार्यक्रम ने नडाल, वल्र्ड नंबर-1 जोकोविक जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ सही नहीं किया है।
उन्होंने कहा, "यह कार्यक्रम सही नहीं है, खासकर वरिष्ठ खिलाड़ियों के लिए जो लगातार कई सप्ताह तक काम नहीं कर सकते। मुझे लगता है कि एटीपी ने जो किया है वो काफी बुरा होगा। यह फैसला पूरी तरह से राफेल, जोकोविक के खिलाफ है।"
उन्होंने कहा, "इन लोगों ने टेनिस के लिए जो किया उस देखते हुए जो एटीपी ने किया मैं उससे हैरान हूं।"