Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. ओलंपिक स्थगित होने के बाद नये विदेशी कोच की उम्मीद - चिराग और सात्विक

ओलंपिक स्थगित होने के बाद नये विदेशी कोच की उम्मीद - चिराग और सात्विक

दुनिया भर में फैली कोविड-19 महामारी के चलते तोक्यो ओलंपिक को एक साल के लिये स्थगित कर दिया गया है।

Reported by: Bhasha
Published : April 05, 2020 18:44 IST
Badminton
Image Source : GETTY IMAGE Badminton

नई दिल्ली| भारत के चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की पुरूष युगल जोड़ी इंडोनेशिया के फ्लांडी लिम्पेले के अचानक जाने के बाद अपनी ओलंपिक तैयारियों के लिये नये विदशी कोच की सेवायें मिलने की उम्मीद कर रही है। लिम्पेले को तोक्यो ओलंपिक तक कोच नियुक्त किया था लेकिन पिछले महीने वह पारिवारिक समस्याओं का हवाला देकर भारत के युगल कोच पद से हट गये थे। इस तरह वह कार्यकाल पूरा किये बिना इस्तीफा देने वाले चौथे विदेशी कोच बन गये थे।

दुनिया भर में फैली कोविड-19 महामारी के चलते तोक्यो ओलंपिक को एक साल के लिये स्थगित कर दिया गया है। चिराग ने पीटीआई से कहा, ‘‘अब हमें निश्चित रूप से तैयारी करने का और समय मिल जायेगा। अब एक साल से भी ज्यादा का समय है तो मेरा मानना है कि हमें एक नया विदेशी कोच मिल जायेगा। अगर ओलंपिक इस साल हुए होते तो हमें कोच नहीं मिलता क्योंकि बस तीन-चार महीने ही बचे होते तो इसका कोई मतलब नहीं होता। लेकिन अब भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) हमारी मदद के लिये एक कोच रखेगा। ’’

सात्विक ने कहा कि ओलंपिक वर्ष में लिम्पेले का जाना उनके लिये बड़ी चिंता था। उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे लिये चिंता है क्योंकि वह ओलंपिक से पहले ही हमें छोड़ कर चले गये। वह अनुभवी कोच हैं और प्रत्येक मैच से पहले वह हमें जरूरी जानकारी देते थे और हम उन पर बहुत भरोसा करते थे। उनके जाने के बाद हमें नहीं पता था कि क्या करें। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अब हमारे पास एक साल है तो उम्मीद है कि हमें एक नया कोच मिल जायेगा। एक तरह से यह स्थगन हमारे लिये अच्छा रहा। ’’ बीएआई के महासचिव अजय सिंघानिया ने कहा कि वे हालात सामान्य होने के बाद नया विदेशी कोच लाने की कोशिश करेंगे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement